NTA विवाद: ये 7 अधिकारी तय करेंगे एनटीए कितना ‘साफ’! शिक्षा मंत्रालय ने बनाई हाई-लेवल कमेटी – Ministry of Education formed a high level committee on the NTA controversy – MASHAHER

ISLAM GAMAL22 June 2024Last Update :
NTA विवाद: ये 7 अधिकारी तय करेंगे एनटीए कितना ‘साफ’! शिक्षा मंत्रालय ने बनाई हाई-लेवल कमेटी – Ministry of Education formed a high level committee on the NTA controversy – MASHAHER


NEET UG 2024 परीक्षा में कथित धांधली को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने NTA मामले में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है. इसरो के पूर्व अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर BoG अध्यक्ष  डॉ. के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली हाईलेवल कमेटी परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और एनटीए की संरचना व कार्यप्रणाली पर सिफारिशें करेगी.

2 महीने में रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी

शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी एनटीए में हर स्तर पर  पदाधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के साथ-साथ वर्तमान में एनटीए के शिकायतों को सुलझाने की प्रक्रिया का आकलन करेगी. जहां सुधार की जरूरत है उनकी पहचान और इसकी दक्षता बढ़ाने के लिए सिफारिशें पेश करेगी. समिति 2 महीने के भीतर मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. 

NTA मामले में बनाई गई हाई लेवल कमेटी में कौन-कौन से अधिकारी शामिल हैं-

1. डॉ. के. राधाकृष्णन (इसरो  पूर्व अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष)
2. डॉ. रणदीप गुलेरिया (एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक)
3. प्रो. बी जे राव (केंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद के कुलपति)
4. प्रो. राममूर्ति के (प्रोफेसर एमेरिटस, सिविल इंजीनियरिंग विभाग,आईआईटी मद्रास)
5. पंकज बंसल (सह-संस्थापक, पीपल स्ट्रॉन्ग और बोर्ड सदस्य- कर्मयोगी भारत)
6. प्रो. आदित्य मित्तल (डीन स्टूडेंट अफेयर्स, आईआईटी दिल्ली)
7. गोविंद जायसवाल (संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय)

जीरो एरर परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: शिक्षा मंत्री

इससे पहले, NEET-UGC NET को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना था कि एनटीए में सुधार की जरूरत है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाई लेवल कमेटी गठित करने की जानकारी दी थी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था कि सरकार जीरो एरर परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित करने जा रही है, जो NTA पर सिफारिश देगी. छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है. इसमें कोई समझौता नहीं होगा. सरकार किसी गुनहगार को नहीं छोड़ेगी. 

यह भी पढ़ें: ‘सरकार हाई लेवल कमेटी का गठन कर रही है…’ नीट पेपरलीक पर बोले शिक्षा मंत्री

9 दिन में तीन परीक्षाएं रद्द या स्थगित

12 जून को नेशल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रद्द कर दिया गया था. 19 जून यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, 25 जून को होने वाली CSIR UGC NET की परीक्षा 21 जून को आगे के लिए टाल दी गई.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News