घर में मिले मां-बेटे का शव, मर्डर और सुसाइड के बीच उलझी मौत की गुत्थी – Dead bodies of mother and son found in house mystery of death confused between murder and suicide lclcn – MASHAHER

ISLAM GAMAL23 June 2024Last Update :
घर में मिले मां-बेटे का शव, मर्डर और सुसाइड के बीच उलझी मौत की गुत्थी – Dead bodies of mother and son found in house mystery of death confused between murder and suicide lclcn – MASHAHER


हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक महिला और उसके बेटे की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई. रविवार को पड़ोसियों के सूचना पर पहुंची पुलिस को 45 साल के महिला और उसके बेटे का शव उनके घर में मिला. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान मीना के रूप में हुई है और उसके 24 वर्षीय बेटे का शव जमीन पर मिला. 

मौका-ए-वारदात पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय घर में पीड़ितों के अलावा कोई नहीं था. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) अभिलक्ष जोशी, यमुनानगर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र पुलिस बल और फोरेंसिक टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. 

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में डबल मर्डर… घर के अंदर मां-बेटे का धारदार हथियार से कत्ल, सनसनीखेज वारदात से मचा हड़कंप

‘मर्डर और सुसाइड के बीच उलझी गुत्थी’

पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि महिला बिस्तर पर मृत पाई गई, जबकि उसके बेटे राहुल का शव जमीन पर पड़ा था. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी सुराग जुटा रही है. वहीं, पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मर्डर है या सुसाइड. फिलहाल, पुलिस मौत की उलझी गुत्थी को सुलझाने में लगी है.

‘तीन दिन आंगन में सड़ती रही बुजुर्ग की लाश’

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव उनके ही मकान के आंगन में तीन दिन तक पड़ा सड़ता रहा. बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस दीवार फांदकर मकान के अंदर दाखिल हुई, तो देखा कि गर्मी के चलते लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News