Chris Jordan Hat-trick, T20 World Cup 2024: एक दिन में 2 हैट्रिक… कमिंस के बाद इस गेंदबाज का कमाल, वर्ल्ड कप में रचा इतिहास – Chris Jordan hat trick during England vs USA Match Highlights in T20 World Cup 2024 hattrick record and stats usa vs eng match tspo – MASHAHER

ISLAM GAMAL23 June 2024Last Update :
Chris Jordan Hat-trick, T20 World Cup 2024: एक दिन में 2 हैट्रिक… कमिंस के बाद इस गेंदबाज का कमाल, वर्ल्ड कप में रचा इतिहास – Chris Jordan hat trick during England vs USA Match Highlights in T20 World Cup 2024 hattrick record and stats usa vs eng match tspo – MASHAHER


Chris Jordan Hat-trick, T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (23 जून) को इतिहास रचा गया है. इस एक ही दिन में 2 हैट्रिक लगी हैं. पहले ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली. अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है.

जॉर्डन ने यह उपलब्धि अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में हासिल की है. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अमेरिकी टीम 18.5 ओवर में 115 रन बनाकर ही ढेर हो गई. टीम के लिए नीतीश कुमार ने 30 और कोरी एंडरसन ने 29 रन बनाए.

टी20 वर्ल्ड कप में मिली पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम… इंग्लैंड ने 58 गेंदों में अमेरिका को पटका

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज

मगर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्डन के आगे अमेरिकी टीम बेबस दिखी. जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली. जॉर्डन ने यह उपलब्धि पारी के 19वें ओवर में हासिल की. उन्होंने अली खान, नोस्थुश केंजिगे और सौरभ नेत्रवलकर को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक लगाई.

T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats

जॉर्डन ने ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर यह तीन विकेट झटके. उनका शिकार होने वाले तीनों प्लेयर खाता नहीं खोल सके. बता दें कि जॉर्डन टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. यह टी20 वर्ल्ड कप में ओवरऑल 9वीं हैट्रिक है.

यदि एक हैट्रिक और लगती है तो बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही दिन में दो हैट्रिक लगी हों. साथ ही इससे पहले एक टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक लगी थीं. यह 2021 सीजन में हुआ था.

इस बार पैट कमिंस ने 2 और जॉर्डन ने एक हैट्रिक लेकर इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. अब यदि एक और हैट्रिक लगती है, तो एक टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News