शराब घोटाला: CBI की अर्जी मंजूर, केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया – Delhi court reserves order CBI seeking judicial custody arvind Kejriwal excise policy case ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL29 June 2024Last Update :
शराब घोटाला: CBI की अर्जी मंजूर, केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया – Delhi court reserves order CBI seeking judicial custody arvind Kejriwal excise policy case ntc – MASHAHER


दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में CBI की मांग पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सुनवाई के दौरान CBI ने केजरीवाल की 14 दिन न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. केजरीवाल को 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया जाएगा.

केजरीवाल की तीन दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद शनिवार को CBI ने कोर्ट में पेश किया. विशेष न्यायाधीश सुनैना शर्मा ने केजरीवाल को जेल भेजने की मांग करने वाली याचिका पर पहले फैसला सुरक्षित रखा और बाद में 14 दिन की न्यायिक हिरासत का आदेश सुनाया.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई की रिमांड की मांग का विरोध करते हुए केजरीवाल के वकील ने जांच से संबंधित एकत्र की गई सामग्री को रिकॉर्ड पर रखने के लिए दायर आवेदन के आधार पर सीबीआई को निर्देश देने की मांग की. उनकी इस मांग पर जज ने कहा कि इस पहलू को कोर्ट पर छोड़ देना चाहिए. जांच के महत्वपूर्ण पहलू आरोपी को नहीं बताए जा सकते.

सीबीआई के वकील ने कहा कि आरोपी मामले की जांच का विवरण, केस डायरी नहीं मांग सकते. इस पर जज ने सीबीआई से कहा कि मैं आईओ से केस डायरी के प्रासंगिक पन्नों को चिह्नित करने के लिए कहूंगा.

केजरीवाल के वकील ने कहा कि ईडी को ज्यूडिशियल कस्टडी दिए गए, इसी तरह के मेडिकल निर्देशों की सीबीआई में दोहराया जाना चाहिए. सीबीआई के वकील ने कहा कि हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है. इन सब पर कोर्ट ने कहा कि इसी तरह की इजाजत पहले ही दी जा चुकी है.

 

21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री को उनकी सरकार की शराब नीति में अनियमितताओं के सिलसिले में CBI ने गिरफ्तार किया था. 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. पिछले दिनों केजरीवाल को निचली अदालत ने जमानत दे दी थी, जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी.

CBI जेम्स बॉन्ड की कल्पनाओं को दोहरा रही: संजय सिंह 
CBI द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार ने केजरीवाल को अलग-अलग झूठे मामलों में जरिए जेल में रखा है. संजय सिंह ने कहा कि ED कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी. PMLA में जमानत का मतलब है कि अदालत ने आरोपी व्यक्ति को प्रथम दृष्टया निर्दोष माना है. अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट में जमानत की कार्यवाही से पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. सीबीआई जेम्स बॉन्ड की कल्पनाओं को दोहरा रही है. ऐसी काल्पनिक कहानियां अदालत के सामने नहीं टिकतीं. 

 सांसद ने कहा कि हमने हेमंत सोरेन के मामले में यह देखा है. आपने हेमंत सोरेन को 5 महीने जेल में रखा. क्या पीएम हेमंत सोरेन को जेल में रखने के लिए माफी मांगेंगे? यह पीएम मोदी के लिए एक सबक है. एक आदिवासी सीएम को 5 महीने जेल में रखा गया. हाई कोर्ट ने 5 महीने बाद कहा है कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News