Rohit Sharma T20 Retirement: विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान – After Virat Kohli Indian skipper Rohit Sharma announces retirement from T20 International Cricket Tspo – MASHAHER

ISLAM GAMAL29 June 2024Last Update :
Rohit Sharma T20 Retirement: विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान – After Virat Kohli Indian skipper Rohit Sharma announces retirement from T20 International Cricket Tspo – MASHAHER


भारत ने शनिवार को साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम हासिल कर लिया. इसको लेकर देशभर में जश्न का मौहाल है. इस बीच एक-एक करके दो भारतीय क्रिकेटरों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. पहले विराट कोहली ने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 क्रिकेट मैच था तो वहीं इसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ICC ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी. ICC ने लिखा, “विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का फैसला किया है.”

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने लिया संन्यास, कहा- भारत के लिए ये मेरा आखिरी T20 था

दरअसल, 37 वर्षीय रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही भारत ने चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है. भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया. लेकिन इसके बाद क्रिकेट फैन्स को कोहली और रोहित के टी20 से संन्यास से झटका भी लगा.

यह भी पढ़ें: जीत लिया जग सारा! 17 साल बाद भारतीय टीम बनी T20 की वर्ल्ड चैम्पियन, साउथ अफ्रीका को हराया

मैच के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “यह मेरा आखिरी गेम भी था. अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं इसको (ट्रॉफी) बुरी तरह चाहता था. इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ. मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था. खुशी है कि इस बार हमने सीमा पार कर ली.”

यह है रोहित का टी20 का रिकॉर्ड कार्ड

रोहित शर्मा के क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 शतक और 32 अर्द्धशतक हैं. इस फॉर्मेट में उनका अधिकतम स्कोर नाबाद 121 रन है. वह साल 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे और वह भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए दो टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं. 

2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में मैदान में उतरी थी, लेकिन सेमीफाइनल में टीम को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इसके एक साल बाद, रोहित के ही नेतृत्व में टीम घरेलू मैदान पर 50 ओवर के वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची और अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने हार गई.

कोहली का भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा

वहीं विराट कोहली ने भी शनिवार को टी20 का फाइनल जीतने के बाद कहा, “यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, बस मौका था, अब या कभी नहीं जैसी स्थिति. यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम उस कप को उठाना चाहते थे. हां, मैंने जीता है, यह एक खुला रहस्य था. ऐसा कुछ नहीं था जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था. अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है. हमारे लिए आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार लंबा रहा है. आप रोहित जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और यह मेरा छठा है. वह इसका हकदार हैं.”

ये है कोहली का टी20 का रिकॉर्ड कार्ड

कोहली ने कुल 125  टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए. टी20 में उनके नाम 1 शतक और 38 फिफ्टी दर्ज है. इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 124 छक्के और 369 चौके लगाए.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News