‘कल्कि’ से डरे अजय देवगन-तब्बू? टली Auron Mein Kahan Dum Tha की रिलीज – Auron Mein Kahan Dum Tha release postpone due to distribution fraternity ajay devgn tabu movie tmovp – MASHAHER

ISLAM GAMAL2 July 2024Last Update :
‘कल्कि’ से डरे अजय देवगन-तब्बू? टली Auron Mein Kahan Dum Tha की रिलीज – Auron Mein Kahan Dum Tha release postpone due to distribution fraternity ajay devgn tabu movie tmovp – MASHAHER


बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरोंं में कहां दम था’ की रिलीज पोस्टपोन हो गई है. फैंस को इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से था. इस रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म में लंबे वक्त के बाद एक बार फिर पर्दे पर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. ऐसे में दर्शक दोनों की जोड़ी को दोबारा साथ देखने को बेहद उत्सुक थे. हालांकि अब ‘औरोंं में कहां दम था’ को देखने के लिए आपको और इंतजार करना पड़ेगा.

खबर आ रही थी कि अजय देवगन और तब्बू की फिल्म की रिलीज डेट को ‘कल्कि 2898 एडी’ के डर से आगे खिसकाया जा सकता है. बताया जा रहा था कि ‘औरोंं में कहां दम था’ की रिलीज कुछ हफ्ते आगे बढ़ने सकती है. और अब ऐसा ही कुछ हो भी गया है. अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि उनकी फिल्म तय दिन पर रिलीज नहीं होगी.

आगे बढ़ी अजय की फिल्म की रिलीज

‘औरोंं में कहां दम था’ को 5 जुलाई 2024 को रिलीज होना था. ये पहले से ही काफी व्यस्त तारीख थी, क्योंकि करण जौहर की किल और जाह्नवी कपूर की उलझ भी इस दिन दस्तक दे रही थीं. जाह्नवी की ‘उलझ’ की रिलीज डेट पहले ही आगे खिसकाई जा चुकी है. ऐसे में अब अजय और तब्बू की फिल्म के साथ भी ऐसा ही हुआ है. एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस बात का ऐलान किया.

अजय देवगन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है. इसमें लिखा है, ‘प्रिय दोस्तों, एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेटरनिटी के आग्रह पर हमने मिलकर फैसला किया है कि औरों में कहां दम था की रिलीज आगे खिसका दी जाए. जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा.’

अजय देवगन ने शेयर किया नोट

इसी के साथ करण जौहर की लक्ष्य लालवानी स्टारर फिल्म ‘किल’ इस हफ्ते अकेले रिलीज होने जा रही है. अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘औरों में कहां दम था’, नीरज पांडे के निर्देशन में बनी है. अजय-तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी इस फिल्म में अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं. फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियो द्वारा किया गया है. इसका संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने तैयार किया है. देखना होगा कि इस मूवी की नई रिलीज डेट क्या होगी.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News