‘फाइनल के बाद रोहित को गले लगाना याद रहेगा…’, विराट ने बतायी बारबाडोस के उस भावुक पल की कहानी – Virat Kohli says he will remember hugging Rohit after the T20 WC Final at Barbados ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL5 July 2024Last Update :
‘फाइनल के बाद रोहित को गले लगाना याद रहेगा…’, विराट ने बतायी बारबाडोस के उस भावुक पल की कहानी – Virat Kohli says he will remember hugging Rohit after the T20 WC Final at Barbados ntc – MASHAHER


भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप विक्ट्री सेलिब्रेशन में अपनी स्पीच के दौरान खुलासा किया कि 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद भावुक रोहित शर्मा को गले लगाना वह कभी नहीं भूलेंगे. टीम इंडिया मरीन ड्राइव के दक्षिणी छोर से अपना विक्ट्री परेड शुरू करके वानखेड़े स्टेडियम पहुंची, जहां खिलाड़ियों के लिए ​बीसीसीआई की ओर से विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. 

विराट कोहली ने इस मौके पर अपने संबोधन में टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में खिताबी जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए हर प्लेयर ने अपना 100 फीसदी दिया, सभी के प्रयासों से ही लंबे समय बाद हम आईसीसी टूर्नामेंट जीत सके. अपने भाषण में, विराट कोहली ने याद किया कि कैसे उनके 15 साल के करियर में यह पहली बार था कि उन्होंने रोहित शर्मा को सबसे अधिक भावुक देखा. जीत के बाद कोहली ने भावुक रोहित शर्मा को गले लगा लिया था.

बारबाडोस में आए तूफान के कारण टीम इंडिया को भारत आने में देर हुई. टीम 29 जून से बारबाडोस में ही फंसी थी. बीसीसीआई ने टीम को वापस लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट भेजी थी. 4 जुलाई की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली पहुंची.  यहां सभी खिलाड़ी कुछ घंटे होटल में रुके और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. यहां से भारतीय टीम मुंबई पहुंची और मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड में शामिल हुई. वानखेड़े स्टेडियम में प्रशंसकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया.

बता दें कि भारत ने 2013 में चैपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता था. टीम इंडिया ने एक दशक से अधिक समय का यह सूखा 29 जून को बारबाडोस की धरती पर समाप्त कया और फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप जीता था. य​ह टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण था. उसके बाद से टीम कई बार नॉक आउट में पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी थी. 

अपने संबोधन में, विराट कोहली ने रोहित के नेतृत्व की सराहना की और बताया कि कैसे वे दोनों विश्व कप के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी यात्रा को विराम देने के लिए दृढ़ थे. विराट ने कहा, ‘रोहित और मैं, हम बहुत लंबे समय से यह कोशिश कर रहे थे. हम हमेशा विश्व कप जीतना चाहते थे. वानखेड़े में ट्रॉफी वापस लाना एक बहुत ही खास एहसास है. जब मैं बारबाडोस में पवेलियन की सीढ़ियां चढ़ रहा था तो रो रहा था. रोहित रो रहा था. मैं उस पल को कभी नहीं भूलूंगा’. बारबाडोस में खिताबी जीत के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.




Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News