UP Crime News: पति ने वाराणसी में लगाई फांसी, पत्नी गोरखपुर में छत से कूदी, दोनों की मौत… बेरोजगारी से तंग आ चुका था युवक – Husband and Wife committed suicide sad story from varanasi and Gorakhpur ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL8 July 2024Last Update :
UP Crime News: पति ने वाराणसी में लगाई फांसी, पत्नी गोरखपुर में छत से कूदी, दोनों की मौत… बेरोजगारी से तंग आ चुका था युवक – Husband and Wife committed suicide sad story from varanasi and Gorakhpur ntc – MASHAHER


उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बेरोजगारी से तंग आ चुके एक युवक के सुसाइड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में एक तरफ पति ने जहां वाराणसी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली तो वहीं पति की मौत की खबर सुनने के बाद पत्नी ने गोरखपुर में छत से कूदकर जान दे दी. सुसाइड करने वाले पति-पत्नी स्कूल टाइम से ही एक दूसरे से प्यार करते थे और दोनों ने बाद में शादी भी कर ली थी. कपल की आत्महत्या के बाद से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है.

पुलिस के मुताबिक पटना का रहने वाला हरीश बगेश (28) और गोरखपुर की रहने वाली संचिता श्रीवास्तव एक ही स्कूल में पढ़े थे. हरीश और संचिता को 11वीं क्लास से ही एक दूसरे से प्रेम था. बाद में दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि, शादी को लेकर दोनों परिवारों में रजामंदी नहीं थी. शादी के बाद से ही कपल मुंबई में रहकर नौकरी करता था. लेकिन संचिता की तबीयत खराब होने के बाद उसके पिता उसे लेकर गोरखपुर आ गए थे, जहां उसका इलाज चल रहा था. हरीश भी मुंबई में अपनी बैंक की नौकरी छोड़कर गोरखपुर आ गया था.

हरीश को खोजते हुए होम स्टे पहुंचे रिश्तेदार

दो दिनों पहले ही हरीश गोरखपुर से पटना जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह वाराणसी आ गया था. यहां वह सारनाथ क्षेत्र की अटल नगर कॉलोनी में एक होम स्टे में रुका हुआ था. होम स्टे संचालक ने बताया कि 7 जुलाई की सुबह हरीश के कुछ रिश्तेदार उसे खोजते हुए पहुंचे होम स्टे पहुंचे. उन्होंने बताया कि हरीश फोन नहीं उठा रहा है. इसके बाद सभी हरीश के कमरे तक पहुंचे. कमरा अंदर से बंद था. खिड़की से झांकने पर हरीश पंखे के सहारे एक फंदे से लटका नजर आ रहा था. 

अमेरिका

छत से कूद गई मायके में रह रही संचिता

हरीश को फंदे से लटका देखकर रिश्तेदारों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. हरीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जब यह बात गोरखपुर में अपने पिता रामशरण श्रीवास्तव के यहां रह रही संचिता को पता चली तो उसने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. सारनाथ थाना इंचार्ज के मुताबिक आधार कार्ड के जरिए हरीश की पहचान पुख्ता हो गई है. उसके पिता का नाम रामास्वामी मालवीय है.

अमेरिका

पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस ने हरीश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि नौकरी चली जाने के बाद हरीश अवसादग्रस्त रहने लगा था. वह नशे का आदी भी हो गया था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News