काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे अभिषेक-जया बच्चन, साथ किया पूजन-दर्शन – abhishek bachchan jaya bachchan visit shri kashi vishwanath temple offer prayers tmovp – MASHAHER

ISLAM GAMAL11 July 2024Last Update :
काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे अभिषेक-जया बच्चन, साथ किया पूजन-दर्शन – abhishek bachchan jaya bachchan visit shri kashi vishwanath temple offer prayers tmovp – MASHAHER


इन दिनों अलग-अलग बॉलीवुड स्टार्स पर भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. अब बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन संग काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे हैं. अभिषेक और जया ने मिलकर मंदिर में दर्शन और पूजन किया. मां-बेटे की जोड़ी ने बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन और पूजन किया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. दोनों के साथ वाराणसी के प्रसिद्ध ज्योतिषी चंद्रमौली उपाध्याय मौजूद थे.

काशी विश्वनाथ धाम में बच्चन परिवार

तस्वीरों में अभिषेक बच्चन को सफेद कुर्ता-पायजामा और ब्लैक नेहरू जैकेट पहने देखा जा सकता है. उनके साथ मां जया बच्चन पीले संग के सूट-सलवार में हैं. एक फोटो में अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन नंदा भी नजर आ रही हैं. रेड और गोल्डन सूट और चूड़ीदार पायजामे में श्वेता काफी अच्छी लग रही हैं. सभी के माथे पर तिलक लगा हुआ है.

सोशल मीडिया पर अभिषेक और जया बच्चन की ये तस्वीरें वायरल होने लगी हैं. इससे पहले भी नीता अंबानी भी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को देने के लिए वाराणसी पहुंची थीं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई थीं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है.

जया बच्चन
अभिषेक बच्चन
श्वेता बच्चन नंदा, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन

जया बच्चन और अभिषेक बच्चन अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों को अक्सर साथ वक्त बिताते देखा जाता है. अब मां-बेटे की जोड़ी भगवान के घर भी साथ पहुंची. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जया बच्चन को पिछली बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. इसमें उनके साथ आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी और धर्मेंद्र थे. ये फिल्म हिट साबित हुई थी.

अभिषेक बच्चन की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म ‘घूमर’ में देखा गया था. उन्होंने पद्म सिंह सोढ़ी नाम के क्रिकेट कोच का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ सैयामी खेर थीं. इस फिल्म को अच्छी रिव्यू मिले थे. जल्द अभिषेक प्राइम वीडियो की फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ चाइल्ड एक्टर इनायत वर्मा होंगी. फिल्म की कहानी एक सिंगल पिता के बारे में है, जो अपनी बेटी का पालन पोषण कर रहा है. इनायत और अभिषेक को इससे पहले डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ में साथ देखा गया था.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News