‘जो राज्य वैंटिलेटर पर था, उसे…’, बजट पर आया आंध्र CM का बयान, सीएम नीतीश ने भी दी प्रतिक्रिया – jdu Nitish kumar and CB Naidu tdp mp Reaction on Budget 2024 for bihar and andhra pradesh ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL23 July 2024Last Update :
‘जो राज्य वैंटिलेटर पर था, उसे…’, बजट पर आया आंध्र CM का बयान, सीएम नीतीश ने भी दी प्रतिक्रिया – jdu Nitish kumar and CB Naidu tdp mp Reaction on Budget 2024 for bihar and andhra pradesh ntc – MASHAHER


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलावर को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया. इस बजट में एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी का विशेष ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. बिहार और आंध्र प्रदेश को मिले इस पैकज पर जहां विपक्ष आरोप लगा रही है कि यह ऐलान मोदी सरकार को बचाने के लिए किए गए हैं तो वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री ने इस बजट पर खुशी जताते हुए इसे स्वागत योग्य कदम बताया है. आंध्र सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो राज्य वेंटिलेटर पर चला गया था उसे इस बजट ने ऑक्सीजन देने का काम किया है. लेकिन अभी तो ये शुरुआत है. अभी बहुत काम किया जाना है. 

बजट में बिहार को मिली सौगात पर क्या बोले नीतीश कुमार 

बजट में बिहार को मिली सौगात पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग शुरू से ही बिहार के लिए आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम लगातार केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की भी मांग कर रहे थे. लेकिन हमारी ये भी मांग थी कि या तो हमें विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए या फिर स्पेशल पैकेज दिया जाए. आज सरकार की ओर से जो ऐलान किया गया है उससे हम खुश हैं और यह स्वागत योग्य कदम है.

विपक्ष पर नीतीश ने किया पलटवार

केंद्र सरकार की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को खारिज कर दिया गया था.इसपर विपक्ष लगातार हमलावर था और नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहा था. नीतीश कुमार ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विशेष दर्जा के लिए हमलोग लगातार आंदोलन कर रहे थे, आज जो बोल रहे हैं जब उनकी पार्टी केंद्र में थी तब उन्होंने क्या किया? नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जो मांग की थी उसमें से कई चीजों का ऐलान हुआ है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा अगर नियमों के तहत बंद है तो सहायता और विकास के लिए मदद मिलनी चाहिए जो मिल रही है.

यह भी पढ़ें: आम बजट में बिहार को मिले ‘स्पेशल पैकेज’ से नीतीश कुमार मान जाएंगे या कुछ नया करेंगे?

टीडीपी सांसद बोले- मोदी और नायडू की फेवीकोल की है जोड़ी

केंद्रीय मंत्री और टीडीपी के सांसद राम मोहन नायडू ने इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज के बजट से यह साफ हो गया है कि मोदी+नायडू की जोड़ी मतलब फेवीकोल की जोड़ी.उन्होंने कहा कि बजट में पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश की कई उम्मीदों को पूरा किया है. एनडीए के अधिकांश चुनावी वादे 60 दिनों में पूरे हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जगन के शासन में आंध्र प्रदेश निष्क्रिय राज्य बन गया था.इस बजट में अमरावती के लिए खास ऐलान हुए हैं. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर आंध्र के लिए जो ऐलान किए गए हैं उनसे हम खुश हैं.
 

बजट में बिहार के लिए क्या हुए वादे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश सातवें बजट में बिहार को 26 हजार करोड़ रुपये के तीन एक्सप्रेस-वे, 21 हजार करोड़ रुपये का 2400 मेगावाट का एक पावर प्लांट, मेडिकल कॉलेज और कई एयरपोर्ट दिये जाने का प्रस्ताव शामिल है. साथ ही बिहार के लिए जो तीन एक्सप्रेस-वे तैयार करने की घोषणा हुई है, वे हैं – पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे और बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेस-वे. उसके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से दो लेन के पुल का निर्माण किया जाएगा.

वित्त मंत्री की तरफ से बिहार के ‘गया’ में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने का वादा किया गया है. ‘पूर्वोदया’ योजना के तहत केंद्र सरकार सड़क संपर्क परियोजनाओं के विकास में भी सहयोग करेगी, ऐसा बताया गया है. बिहार के गया का विष्णुपाद मंदिर और बोधगया का महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विष्णुपाद कॉरिडोर और महाबोधि कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा. साथ ही, हिंदू, जैन और बौद्ध लोगों के तीर्थ राजगीर को भी विश्व स्तर के डेस्टिनेशन के तौर पर तैयार किया जाएगा. नालंदा को भी पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा और नालंदा विश्वविद्यालय को उसके गौरवशाली स्वरूप में पुनर्जीवित किया जाएगा.

आंध्र के लिए क्या हुए ऐलान

सीतारमण ने कहा कि आंध्र प्रदेश को अपनी राजधानी विकसित करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 15,000 करोड़ रुपये का समर्थन मिलेगा. वहीं, वित्त मंत्री ने पोलावरम सिंचाई परियोजना के वित्तपोषण  की भी बात कही. 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News