महाराष्ट्र में 80-90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं अजित पवार, अमित शाह से की मांग – Maharashtra Assembly Election 2024 Ajit Pawar Demands 80 90 Seats In State Election NTC – MASHAHER

ISLAM GAMAL25 July 2024Last Update :
महाराष्ट्र में 80-90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं अजित पवार, अमित शाह से की मांग – Maharashtra Assembly Election 2024 Ajit Pawar Demands 80 90 Seats In State Election NTC – MASHAHER


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी उठापटक काफी तेज हो गई है. प्रदेश के डिप्टी सीएम और एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार ने बुधवार सुबह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वह कल रात दिल्ली पहुंचे थे. रात 1 बजे से सुबह 8 बजे तक 7 घंटे के अपने दौरे में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की. 

अमित शाह और अजित पवार की मुलाकात के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस सुबह-सुबह दिल्ली पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए हुई.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड… जिन राज्यों में इसी साल होने हैं चुनाव, बजट में उनको क्या मिला?

अजित पवार का 80-90 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान

गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग के दौरान अजित पवार ने जल्द से जल्द सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने पर जोर दिया. लोकसभा चुनावों की तरह आखिरी समय तक सीटों के बंटवारे को न टालने की बात कही. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही अजित पवार ने अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा था. बताया जा रहा है कि वह 80-90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

बीजेपी 170-180 सीटों पर लड़ना चाहती है चुनाव

हाल में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में पार्टी नेताओं ने मांग रखी थी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को 17-180 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना भी विधानसभा चुनाव में कई अहम सीटों की मांग रखी. पार्टी नेता राम कदम ने एक बयान में स्पष्ट किया है कि शिंदे की शिवसेना 100 से कम सीटों पर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी.

यह भी पढ़ें: क्या महाराष्ट्र में लोकल बॉडी चुनाव महायुति के दल अलग-अलग लड़ेंगे, अजित पवार के बयान के मायने क्या हैं?

अजित-शिंदे को समझ नहीं आ रहा बीजेपी क्या है!

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता ने कहा कि न तो अजित पवार और न ही एकनाथ शिंदे को समझ आ रहा है कि बीजेपी क्या है. आज जिस तरह से शिंदे और अजित पवार को मौका दिया और गंवा दिया. ऐसे में बीजेपी कहां मौका देगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने कभी भी गद्दारों को मौका नहीं दिया है. यह लोकसभा चुनाव में दिखा गया और अब विधानसभा चुनाव में और अच्छे से दिख जाएगा.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News