मनु भाकर से पीएम मोदी ने फोन पर की बात… पेरिस ओलंपिक में मेडल जीत पर कही ये बात – PM Narendra Modi interacts with Olympic Bronze Medalist Manu Bhaker on winning a Bronze medal in Paris Olympics 2024 modi call manu bhaker tspo – MASHAHER

ISLAM GAMAL28 July 2024Last Update :
मनु भाकर से पीएम मोदी ने फोन पर की बात… पेरिस ओलंपिक में मेडल जीत पर कही ये बात – PM Narendra Modi interacts with Olympic Bronze Medalist Manu Bhaker on winning a Bronze medal in Paris Olympics 2024 modi call manu bhaker tspo – MASHAHER


पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली स्टार निशानेबाज मनु भाकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया और उन्हें बधाई दी. इसी मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत का मेडल का खाता खुला है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रच दिया है. निशानेबाजी में मनु कोई भी मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गए हैं.

मनु भाकर को फोन पर पीएम मोदी ने बधाई देने के साथ-साथ बाकी साथी खिलाड़ियों का हाल भी पूछा. पीएम मोदी ने मनु से कहा कि टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने दगा कर दिया था, मगर इस बार तुमने सभी कमियों को पूरा कर मेडल अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण की भक्त हैं मनु भाकर… उनकी ही इन बातों को दिमाग में रखकर दिलाया ओलंपिक में मेडल

‘पॉइंट वन (.1) से सिल्वर मेडल रह गया’

पीएम मोदी ने फोन पर कहा, ‘खूब-खूब अभिनंदन आपको, बहुत बहुत बधाई. ये तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद उत्साह और आनंद में हूं. वैसे पॉइंट वन (.1) से सिल्वर मेडल रह गया. लेकिन उसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया. आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रही है. एक तो आप कांस्य पदक लाई हैं और भारत की पहली महिला हैं जो निशानेबाजी में मेडल लाई हो. मेरी तरफ से बधाई है.’

पिस्टल ने पिछली बार दिया था धोखा… इस बार किस्मत पर हो गईं हावी, जानिए कौन हैं मनु भाकर?

उन्होंने कहा, ‘देखिए टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने तेरे साथ दगा कर दिया. लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया. मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे भी अच्छा करोगी, शुरुआत बहुत अच्छी है उसके कारण तुम्हारा उत्साह भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. इससे देश को भी लाभ होगा. बाकी सब साथी प्रसन्न हैं और खुश हैं वहां?’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमने भी कोशिश की है कि वहां हमारे खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिलें. खेल की दृष्टि से कम्फर्ट रहे वो देने का प्रयास तो किया है. आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है. घर पर बात हुई है? तुम्हारे पापा को भी बहुत खुशी होगी क्योंकि उन्होंने तुम्हें बहुत प्रोत्साहित किया है.’


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News