स्टोर रूम बताकर बनाई लाइब्रेरी, बेसमेंट में ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं… कोचिंग सेंटर हादसे पर उठते कई सवाल – old rajendra nagar coaching centre incident basement water flood delhi police mcd ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL29 July 2024Last Update :
स्टोर रूम बताकर बनाई लाइब्रेरी, बेसमेंट में ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं… कोचिंग सेंटर हादसे पर उठते कई सवाल – old rajendra nagar coaching centre incident basement water flood delhi police mcd ntc – MASHAHER


दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत का मामला गरमाया हुआ है. शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद बेसमेंट में चंद मिनटों में ही 10-12 फीट पानी भर गया था.

इस हादसे में यूपी के आंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम का रहने वाला नवीन डाल्विन की जान चली गई. तीनों सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे थे.

इस हादसे पर पुलिस ने केस दर्ज कर कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बेसमेंट में पानी इतनी तेजी से कैसे भर गया. वहीं, सोमवार को संसद में भी इस हादसे पर चर्चा होने की उम्मीद है. 

लेकिन इस हादसे के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं. मसलन, कोचिंग सेंटर ने बेसमेंट में लाइब्रेरी कैसे बना ली, जबकि NOC स्टोर रूम के लिए ली गई थी. बेसमेंट में ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था भी नहीं बनी थी. वहीं, पुलिस भी दो थ्योरी पर जांच कर रही है.

पहला सवालः स्टोर रूम बताकर लाइब्रेरी कैसे बनाई?

एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि कोचिंग सेंटर के बिल्डिंग प्लान को 2021 में मंजूरी दी गई थी. बिल्डिंग के कम्प्लीशन सर्टिफिकेट में साफ-साफ लिखा था कि बेसमेंट को पार्किंग स्पेस या स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. इसका मतलब है कि बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी अवैध थी. 

इतना ही नहीं, कोचिंग सेंटर को इसी महीने फायर एनओसी दी गई थी. इसमें कोचिंग सेंटर को तीन मंजिला इमारत, इमारत के नीचे पार्किंग स्पेस और एक बेसमेंट की मंजूरी मिली थी. इसमें भी यही बताया गया था कि बेसमेंट को स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता से पुलिस ने बेसमेंट में लाइब्रेरी की परमिशन के डॉक्यूमेंट मांगे जो उसके पास नहीं थे.

दूसरा सवालः बेसमेंट में ड्रेनेज सिस्टम क्यों नहीं था?

मामले में पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. अभिषेक गुप्ता ने पूछताछ में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं होने की बात कबूल की है.

इस मामले में पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसके मुताबिक, कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क पर भी ड्रेनेज सिस्टम की कोई व्यवस्था नहीं थी. जांच से पता चला है कि कोचिंग सेंटर का बेसमेंट ग्राउंड फ्लोर से 8 फीट नीचे थे.

छात्रों ने आरोप लगाया है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट अखबारों में पहले पन्ने पर विज्ञापन देने के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं लेकिन बुनियादी जरूरतों को नजरअंदाज कर देते हैं.

कोचिंग सेंटर हादसे में श्रेया यादव, नेविन डाल्विन और तान्या सोनी की मौत हो गई (फाइल फोटो)

तीसरा सवालः बेसमेंट में कैसे घुसा पानी?

इसे लेकर तीन तरह की बातें सामने आई हैं. एमसीडी का कहना है कि सड़क किनारे लोगों ने नालियों पर अतिक्रमण कर लिया है और नालियों को ढंक दिया है. इस कारण इलाके में बाढ़ आ गई और पानी बेसमेंट में घुस गया.

सूत्रों के मुताबिक, भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर का गेट बंद कर दिया गया था. पानी को रोकने के लिए एंट्री गेट पर स्टील शेड लगाया गया था. पुलिस और फायर सर्विस डिपार्टमेंट की एक थ्योरी कहती है कि जैसे ही पानी सड़क पर जमा हुआ, पानी का दबाव इतना था कि इससे स्टील शेड टूट गया और पानी बेसमेंट में भर गया होगा.

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या किसी कार को बाहर निकालने के लिए गेट खोला गया था, जिसके कारण बेसमेंट में पानी भर गया.

चौथा और बड़ा सवालः कैसे हुआ हादसा?

अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि शनिवार को भारी बारिश हुई थी, जिस कारण सड़क पर पानी भर गया था. ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण यही पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भर गया.

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कई छात्र खुद को डूबने से बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में भारी बारिश के कारण कोचिंग सेंटर का मेन एंट्री गेट गिरता हुआ दिख रहा है, जिस कारण बेसमेंट में पानी भर गया. 

बताया जा रहा है कि बेसमेंट में आने और जाने का रास्ता भी एक ही था. कुछ छात्रों ने आरोप लगाया है कि एंट्री-एग्जिट का बायोमेट्रिक सिस्टम खराब हो गया था, जिस कारण छात्र यहां फंस गए थे.

मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

इस मामले में राजेंद्र नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 290 (इमारतों को बनाते समय लापरवाही बरतने) के तहत केस दर्ज किया है.

मामले में पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

वहीं, हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) भी एक्शन मोड में आ गया है. एमसीडी ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News