Stock Market: शेयर बाजार में धुआंधार तेजी, Sensex ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, ये 10 शेयर सरपट भागे – Stock Market Zooms Sense Nifty break record these 10 share become hero from SBI to Tata Motors tutc – MASHAHER

ISLAM GAMAL29 July 2024Last Update :
Stock Market: शेयर बाजार में धुआंधार तेजी, Sensex ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, ये 10 शेयर सरपट भागे – Stock Market Zooms Sense Nifty break record these 10 share become hero from SBI to Tata Motors tutc – MASHAHER


शेयर बाजार (Stock Market) ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शानदार शुरुआत की. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Snesex) ने मार्केट ओपन होने के साथ ही एक बार फिर अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ किया और नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty-50) 100 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार करता नजर आया. बाजार में धुआंधार तेजी के बीच बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. 

Sensex ने छू लिया नया हाई लेवल
सोमवार को सुबह 9.15 बजे पर शेयर मार्केट (Share Market) में कारोबार शुरु होने के साथ बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 81,332.72 की तुलना में 81,679.65 के लेवल पर ओपन हुआ और खुलने के साथ ही जोरदार करीब 400 अंकों की उछाल मारते हुए 81,749.34 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 380 अंक की ताबड़तोड़ तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. 

Nifty भी तेज रफ्तार से भागा
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) भी जोरदार तेजी के साथ भागता नजर आ रहा है. निफ्टी ने 126.70 अंक या 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 24,961.50 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था. इससे पिछले कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को ये 24,834 के लेवल पर क्लोज हुआ था. इसके बाद कुछ ही मिनटों में ये लंबी छलांग लगाते हुए 24,980.45 के स्तर पर पहुंच गया, जो Nifty-50 का नया ऑल टाइम हाई लेवल है. 

इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी 
शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के दौरान लगभग 2264 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, तो वहीं 495 शेयर ऐसे थे जो गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए. इसके अलावा 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. अगर बात करें 10 सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों की तो खबर लिखे जाने तक ICICI Bank (2.04%), L&T Share (2%), SBI Share (2%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. तो वहीं इसके अलावा Tata Motors और Ultratech Cement के शेयर में 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. 

मिडकैप कंपनियों में IOB Share (4%), Bank Of India Share (3.70%), Oil India Share (3.34%), IDBI Bank Share (2.85%) चढ़कर कारोबार कर रहा था. वहीं स्मालकैप कंपनियों में शामिल DCW Share 14% की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था. इन 10 सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों के अलावा रिलायंस, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही थी. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News