5 महिलाओं से शादी और 50 को मैरिज प्रपोजल… मैट्रिमोनियल साइट पर हुई ठगी की हैरतअंगेज कहानी – A Conman arrested after marrying five women and proposing 49 others in Bhubaneswar opnm2 – MASHAHER

ISLAM GAMAL3 August 2024Last Update :
5 महिलाओं से शादी और 50 को मैरिज प्रपोजल… मैट्रिमोनियल साइट पर हुई ठगी की हैरतअंगेज कहानी – A Conman arrested after marrying five women and proposing 49 others in Bhubaneswar opnm2 – MASHAHER


मैट्रिमोनियल साइट पर ठगी की अक्सर कई कहानियां देखने, सुनने और पढ़ने को मिलती है. लेकिन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मैट्रिमोनी साइट के जरिए शादी और ठगी की एक ऐसी हैरतअंगेज कहानी सामने आई है, जिसे जानने के बाद दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर हो जाएंगे. यहां एक शख्स ने अपनी जाल में फंसाकर पांच महिलाओं से शादी कर ली. इतना ही नहीं वो करीब 50 लड़कियों से शादी के लिए संपर्क में था.

दो महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस ने भी ऐसा जाल बिछाया कि शातिर अपराधी उसमें फंस गया. इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. आरोपी की पहचान 34 वर्षीय सत्यजीत सामल के रूप में हुई है. वो खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता और उनसे शादी के बाद ब्लैकमेल करके लाखों रुपए ऐंठता था. उसके कब्जे से एक कार, बाइक, 2.10 लाख रुपए, एक पिस्तौल और शादी के कॉन्ट्रैक्ट बरामद किए गए हैं.

भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त संजीव पांडा ने बताया कि दो महिलाओं से अलग-अलग शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. इसी टीम के सफल प्रयासों की वजह से आरोपी ठग को गिरफ्तार किया जा सका है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने उन दो महिलाओं से विवाह किया था. उसकी 5 पत्नियों में से 2 ओडिशा, एक-एक कोलकाता और दिल्ली की हैं. 

पुलिस को उसकी चार बीवियों के बारे में पता चल चुका है, लेकिन पांचवीं के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. आरोपी के तीन बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. वो मूल रूप से ओडिशा के जाजपुर जिले का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में भुवनेश्वर में रह रहा है. वो मैट्रिमोनियल साइट के जरिए विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था. उनसे शादी का वादा करने के बाद नकदी, बाइक या फिर कार की मांग करता था.

महिलाओं द्वारा पैसे वापस मांगने पर वो उन्हें पिस्तौल दिखाकर धमकाता भी था. उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि वो मैट्रिमोनियल साइट पर 50 महिलाओं से चैट कर रहा था. फरवरी में कैपिटल पुलिस स्टेशन में एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ जांच शुरू हुई थी. दो शिकायतकर्ताओं में से एक के अनुसार वो मैट्रिमोनियल साइट के जरिए सत्यजीत सामल के संपर्क में आई थी.

इसके बाद वे नियमित रूप से चैट करने लगे. कुछ दिनों तक बातचीत होने के बाद मिलने भी लगे. फिर उसने शादी के बहाने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और कार खरीदने के लिए पैसे मांगे. पीड़िता ने बैंक से पर्सनल लोन लिया और उसके लिए 8.15 लाख रुपए की एक कार खरीदी. इसके बाद उसने उसे बिजनेस करने के लिए 36 लाख रुपए भी दिए. दूसरी शिकायतकर्ता से आरोपी ने 8.60 लाख रुपए और एक बाइक ली थी.

दूसरी पीड़िता ने भी उसकी मांग को पूरा करने के लिए विभिन्न बैंकों से पर्सनल लोन लिया. आरोपी ठगे गए पैसों से आलीशान जीवन जीता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें उम्मीद है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद और भी महिलाएं सामने आएंगी, जिन्हें उसने ठगा होगा. वो एक महिला को ठगने के बाद दुबई भाग जाता था. फिर कुछ दिन वहां मौज मस्ती करने के बाद वापस देश आ जाता और अपने नए शिकार की तलाश में लग जाता था.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News