Video: 5th फ्लोर से 3 साल की बच्ची के ऊपर गिरा कुत्ता, मासूम ने गंवाई जान – Mumbai News Thane three years old girl died after dog felling from 5th floor on her lclm – MASHAHER

ISLAM GAMAL7 August 2024Last Update :
Video: 5th फ्लोर से 3 साल की बच्ची के ऊपर गिरा कुत्ता, मासूम ने गंवाई जान – Mumbai News Thane three years old girl died after dog felling from 5th floor on her lclm – MASHAHER


मुंबई से सटे ठाणे में तीन साल की एक बच्ची की दुखद हादसे में मौत हो गई. बच्ची एक महिला के साथ सड़क पर पैदल जा रही थी. तभी एक इमारत की पांचवीं मंजिल से कुत्ता उसके ऊपर गिर गया. इस दुर्घटना में मासूम बुरी तरह घायल हो गई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह दर्दनाक घटना मंगलवार की है.

ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके के अमृत नगर से घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सड़क पर तीन साल की बच्ची एक महिला के साथ पैदल चलती दिखाई दे रही है. अमृत नगर के चिराग मेसन इमारत के पास से जैसे ही बच्ची गुजरने लगती है, तभी पांचवी मंजिल से एक कुत्ता नीचे सड़क पर चल रही मासूम पर गिर जाता है. 

सड़क पर चल रही बच्ची पर अचानक गिर गया कुत्ता
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची पर कुत्ता गिरने के बाद एक पल के लिए आसपास के लोग सकपका जाते हैं, कि आखिर हुआ क्या. फिर अगले ही पल सड़क पर गिरी बच्ची को साथ चल रही महिला गोद में उठाकर दौड़ने लगती है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची के ऊपर भारी-भरकम कुत्ता के गिरने से वह अचेत हो गई. 

इलाज के दौरान बच्ची की मौत
इस हादसे से बच्ची की हालत इतनी गंभीर हो गई कि महिला उसे गोद में उठाकर दौड़ते हुए पास के अस्पताल लेकर पहुंची. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. वहीं पांचवीं मंजिल से गिरने के बाद भी कुत्ते को कुछ नहीं हुआ. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ता कुछ देर तक नीचे पड़ा रहा, उसके बाद उठकर धीरे-धीरे वहां से चला गया. 

कुत्ते को भी इलाज के लिए ले गए लोग
जिस कुत्ते के ऊपर से नीचे गिरने के कारण तीन साल की बच्ची की मौत हुई. उस पालतू कुत्ते के मालिक का नाम जैद
सैय्यद बताया जा रहा है और यह शख्स मुंब्रा के अमृत नगर में चिराग मेंशन का निवासी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते प्राणी प्रेमी मुजना ने इस कुत्ते को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई है. वहीं घटना की जानकारी मुंब्रा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मुंब्रा पुलिस इस पूरे मामले की आगे जांच पड़ताल करने में जुटी है.

रिपोर्ट – विक्रांत चौहान


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News