LIVE: कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के भीतर घुसी गुस्साई भीड़, प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़ – Angry mob entered RG Kar Hospital in Kolkata protesters vandalized vehicles ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL14 August 2024Last Update :
LIVE: कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के भीतर घुसी गुस्साई भीड़, प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़ – Angry mob entered RG Kar Hospital in Kolkata protesters vandalized vehicles ntc – MASHAHER


कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के बाहर बुधवार को प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुई भीड़ उग्र हो गई. गुस्साई भीड़ अस्पताल परिसर में घुस गई और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में हुए महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है. आरजी कर अस्पताल के बाहर हंगामे से जुड़े लाइव अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:

-घटना पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘आज रात आरजी कर में गुंडागर्दी और बर्बरता ने सभी सीमाओं को पार कर दिया. एक जन प्रतिनिधि के रूप में मैंने अभी कोलकाता पुलिस कमिश्नर से बात की और उनसे सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि आज की हिंसा के लिए जिम्मेदार प्रत्येक व्यक्ति की पहचान की जाए, उसे जवाबदेह ठहराया जाए और अगले 24 घंटों के भीतर कानून के दायरे में लाया जाए, भले ही वो किसी भी राजनीतिक दल से संबंध रखता है.’

-कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा, ‘मैं बहुत नाराज हूं. जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. हमने वही किया जो सही है. अब मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है.’ उन्होंने कहा कि मोटिवेटेड मीडिया कैंपेन चलाया जा रहा है, यह कोलकाता के लिए दुखद है. मौके पर पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, ज्वाइंट सीपी (HQ) मीराज खालिद, डीसीपी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी, डीसीपी (नॉर्थ) अभिषेक गुप्ता मौजूद हैं.

-भीड़ अस्पताल के भीतर घुस गई और इमरजेंसी वॉर्ड में तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़ दिए. पुलिस वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की गई और उनके शीशे तोड़ दिए गए.

-अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या कम थी जिसके कारण वह उग्र भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सकी. पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. जानकारी के मुताबिक कई लोग घायल हुए हैं.

-प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल परिसर में खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की. कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बुधवार रात दिल्ली AIIMS के बाहर भी प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और न्याय की मांग की.

-जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे. भीड़ उग्र हो गई और बैरिकेडिंग को तोड़कर भीतर घुस गई. भीड़ अस्पताल में तैनात पुलिस टीम पर हावी हो गई. 

-कोलकाता से सामने आए वीडियो में आरजी कर अस्पताल के बाहर प्रदर्शनकारियों का हुजूम नजर आ रहा है. लोगों को ‘We want Justice’ के नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है.

क्या है पूरी घटना?

घटना 8-9 अगस्त की रात की है, जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज से ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी. इस डॉक्टर की उम्र 31 वर्ष थी, जो उस दिन तीन और डॉक्टर्स के साथ नाइट ड्यूटी पर थी. इनमें दो डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट थे, एक ट्रेनी थी. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ से था. उस रात को इन सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने साथ में खाना खाया था.

पुलिस का सिविक वांलटियर है आरोपी 

इसके बाद महिला डॉक्टर रात को करीब दो बजे सोने के लिए अस्पताल के सेमिनार हॉल में चली गई. इसके बाद संजय रॉय पीछे के रास्ते से इस सेमिनार हॉल में आया और पहले उसने इस लड़की की निर्ममता से हत्या की और फिर उसका रेप किया. सबसे बड़ी बात ये है कि ये आरोपी ना तो अस्पताल के स्टाफ से था, ना ही किसी मरीज का कोई रिश्तेदार था. वो कोलकाता पुलिस के लिए सिविक वांलटियर का काम करता था.

अस्पताल के पीछे शराब पीने आया था संजय रॉय

इस मेडिकल कॉलेज में जब कोई पुलिसकर्मी भर्ती होता, तो वो उसकी दवाइयां लाने के लिए और उसकी दूसरी मदद के लिए सहायक के तौर पर मौजूद रहता था. लेकिन जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन आरोपी किसी काम से अस्पताल नहीं आया था. उस दिन ये अस्पताल के पीछे वाले हिस्से में शराब पीने के लिए आया और इसने शराब पीने के बाद अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखे थे. फिर वारदात को अंजाम दिया.

घर जाकर आरोपी ने धोए कपड़े

इसके बाद सुबह करीब 4.45 बजे उसे सेमिनार हॉल से बाहर निकले हुए देखा गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. पुलिस को ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी ने घटनास्थल से खून के धब्बे धोने की कोशिश की थी. वापस घर जाने के बाद उसने अपने कपड़े भी धोए थे. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज है. मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है.




Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News