‘कल्कि में जोकर लगे प्रभास’, अरशद वारसी का बड़ा बयान, भड़के तेलुगू स्टार्स – Sudheer Babu calls out Arshad Warsi for saying Prabhas was like a joker in Kalki 2898 AD tmovp – MASHAHER

ISLAM GAMAL20 August 2024Last Update :
‘कल्कि में जोकर लगे प्रभास’, अरशद वारसी का बड़ा बयान, भड़के तेलुगू स्टार्स – Sudheer Babu calls out Arshad Warsi for saying Prabhas was like a joker in Kalki 2898 AD tmovp – MASHAHER


प्रभास की सुपरहिट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 2024 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. डायरेक्टर नाग आश्विन की बनाई इस फिल्म में प्रभास संग दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन भी किया. इसकी खूब तारीफ हुई. हालांकि कुछ दर्शक ऐसे भी थे, जिन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आई. इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी.

अरशद से नाराज तेलुगू स्टार्स 

अरशद वारसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें ये फिल्म बिल्कुल अच्छी नहीं लगी. साथ ही अरशद ने एक्टर प्रभास को ‘जोकर’ बता दिया था. उन्होंने कहा कि प्रभास ‘कल्कि’ में जोकर जैसे लगे हैं. अरशद वारसी का प्रभास को ‘जोकर’ कहना पर तेलुगू इंडस्ट्री के सितारों को रास नहीं आया है. एक्टर सुधीर बाबू इसे लेकर अरशद वारसी पर भड़के हैं.

सुधीर बाबू ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि अरशद वारसी में प्रोफेशनलिज्म नहीं है. उन्होंने पोस्ट में लिखी, ‘कंस्ट्रक्टली क्रिटिसाइज करना ठीक है लेकिन बुरा-भला कहना कभी भी ठीक नहीं है. अरशद वारसी से कभी प्रोफेशनलिज्म की कमी की उम्मीद नहीं की थी. छोटे दिमाग से आने वाले कमेंट्स के लिए प्रभास का कद बहुत बड़ा है.’

सुधीर के अलावा फिल्म आरएक्स 100 के डायरेक्टर अजय भूपति ने भी अरशद वारसी के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा, ‘प्रभास वो इंसान हैं जिन्होंने अपना सबकुछ दिया है और जो भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में पहचान दिलाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वो हमारे देश का गौरव हैं. हम फिल्म से जलन को देख सकते हैं, और आपकी आंखों में भी ये दिख रहा है क्योंकि आपको भुला दिया गया है और कोई आपकी ओर नहीं देखता. अपनी सोच को बयां करने का तरीका और सीमा होती है. लगता है जो आपने उनके बारे में कहा, वो आप खुद हैं.’ 

अरशद वारसी ने कही थी ये बात

अरशद वारसी ने समदीश भाटिया शो अनफिल्टर्ड बाय समदीश में कहा था- ‘मैंने कल्कि देखी, मुझे तो अच्छी नहीं लगी. मुझे बहुत तकलीफ हुई. अमित जी दिमाग को झकझोर देने वाले थे. मैं उस शख्स को नहीं समझ सकता. मैं कसम खाता हूं कि अगर उनकी पावर हमें मिल जाए तो लाइफ बन जाए. वो अनरियल हैं. प्रभास, मैं सच में दुखी हूं, वो क्यों था… वो एक जोकर की तरह था. क्यों? मैं मैड मैक्स देखना चाहता हूं. मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं. तुमने उसको क्या बना दिया यार. ऐसा क्यों करते हो? मुझे नहीं समझ में आता.’

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’, 27 जून 2024 को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रभास को भैरव नाम के बाउंटी हंटर के किरदार में देखा गया था. वहीं अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन जैसे सितारों ने भी इसमें अहम भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म की कहानी महाभारत से प्रेरित थी. इसके डायरेक्टर नाग आश्विन थे.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News