लखनऊ: संघ, UP सरकार और संगठन की बैठक, लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की हुई समीक्षा – Meeting of Sangh UP government and party in Lucknow review of losses in Lok Sabha elections 2024 ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL21 August 2024Last Update :
लखनऊ: संघ, UP सरकार और संगठन की बैठक, लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की हुई समीक्षा – Meeting of Sangh UP government and party in Lucknow review of losses in Lok Sabha elections 2024 ntc – MASHAHER


लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर बुधवार को संघ, सरकार और संगठन की बैठक हुई. बीजेपी, सरकार और संघ की इस मैराथन बैठक में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अप्रत्याशित तौर पर हुए बड़े नुकसान की समीक्षा की गई. ऐसा बहुत वक्त के बाद हुआ है जब संघ का शीर्ष नेतृत्व यूपी के मामले में सामने से समन्वय कर रहा हो.

संघ में बीजेपी मामलों के प्रभारी अरुण कुमार खुद दो दिनों से लखनऊ में हैं. बुधवार को हुई बैठक में वो भी सम्मिलित हुए. चर्चा है कि कल यानी मंगलवार को उनके और मुख्यमंत्री के बीच लंबी मीटिंग हुई थी और बुधवार को वृहद समन्वय बैठक हुई जिसमें बीजेपी की कोर कमिटी के सभी लोग शामिल हुए.

समन्वय बैठक में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम हुए शामिल

बताया जाता है कि संगठन और सरकार के बीच चल रही रस्साकसी भी मीटिंग का एजेंडा थी. दोनों डिप्टी सीएम और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री भी इसमें शामिल हुए. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं जो इस बात का संकेत है कि यूपी में अब सरकार और संगठन के बीच छिड़ी रार शांत हो गई है. 

केशव प्रसाद मौर्य ने की सीएम योगी की तारीफ

दरअसल, मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसी सिलसिले में केशव प्रसाद मौर्या रविवार को यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. 

उन्होंने कहा, ‘देश में भी भाजपा की सरकार है और राज्य में भी. आप भी यह जानते और मानते हैं कि हमारी डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अच्छा कार्य कर रही है. दुनिया में पीएम मोदी जैसा कोई दूसरा नेता है क्या… और देश योगी आदित्यनाथ जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री है क्या?’

सीएम योगी के शासन को बताया ‘सुशासन’

इसके बाद बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘योगी जी के रहते राष्ट्रभक्ति, रामभक्ति से समझौता नहीं होगा.’ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के शासन को सुशासन बताते हुए कहा कि वह बाबूजी (कल्याण सिंह) के पदचिन्हों पर चल रहे हैं.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News