क्या है नासा का Crew-9 प्रोग्राम, जिससे सुनीता विलियम्स फरवरी में धरती पर लौटेंगी – What is crew 9 space station mission which will bring sunita Williams back to earth – MASHAHER

ISLAM GAMAL25 August 2024Last Update :
क्या है नासा का Crew-9 प्रोग्राम, जिससे सुनीता विलियम्स फरवरी में धरती पर लौटेंगी – What is crew 9 space station mission which will bring sunita Williams back to earth – MASHAHER


सुनीता विलियम्स और बुच बैरी विलमोर को धरती पर अगले साल फरवरी में वापस लाया जाएगा. इन्हें वापस लाने के लिए नासा SpaceX के ड्रैगन क्रू कैप्सूल की मदद लेगा. सुनीता Crew-9 मिशन के एस्ट्रोनॉट्स के साथ वापस लौटेंगी. यह मिशन फिलहाल 24 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जाना था. 

यह भी पढ़ें: SpaceX Crew Dragon: क्या चीज है स्पेसएक्स का ड्रैगन क्रू कैप्सूल जो सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस लाएगा?

बाएं से… ये हैं Crew-9 के एस्ट्रोनॉट्स जो स्पेस स्टेशन जाएंगे. जेना कार्डमैन, एलेक्जेंडर गोरबुनोव, निक हेग और स्टेफनी विल्सन. (फोटोः NASA/SpaceX)

अब इस मिशन के साथ सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर का नाम जुड़ गया है. इसलिए मिशन में कुछ तब्दीली जरूर होगी. वो हम आपको आगे बताएंगे… पहले ये जानिए कि क्रू-9 स्पेस स्टेशन मिशन में कौन-कौन जा रहा था. ये चार एस्ट्रोनॉट्स हैं- कमांडर जेना कार्डमैन, पायलट निक हेग, मिशन स्पेशलिस्ट स्टेफनी विल्सन और रूसी कॉस्मोनॉट मिशन स्पेशलिस्ट एलेक्जेंडर गोरबुनोव. 

हो सकता है कि  अब इन चार में से दो ही स्पेस स्टेशन पर जाएं. क्योंकि लौटते समय सुनीता और बुच साथ में रहेंगे. या चारों स्पेस स्टेशन जाएं और दो वहां पर रुक जाएं. ताकि सुनीता और बुच वापस आ सकें. ये भी हो सकता है कि इमरजेंसी इवैक्यूशन के तहत चारों एस्ट्रोनॉट्स के साथ सुनीता और बुच को भी उसी ड्रैगन कैप्सूल से वापस लाया जाए. 

यह भी पढ़ें: Starliner Mission Abort: बिना सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के धरती पर वापस आएगा बोईंग का खराब स्पेसक्राफ्ट

Sunita Williams, Crew-9 Space Station Mission, NASA

ड्रैगन के लिए स्टारलाइनर को हटाना होगा स्पेस स्टेशन से

क्रू-9 मिशन अगर 24 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जाता है, तो उससे पहले बोईंग के खराब स्पेसक्राफ्ट स्टारलाइनर को स्पेस स्टेशन से वापस धरती पर बुलाना होगा. क्योंकि स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के लिए डॉकिंग पोर्ट खाली हो सके. वैसे भी क्रू-9 को लेकर प्लान ये था कि ये लोग कम समय के लिए रुकेंगे. इन्हें क्रू-8 के साथ साइंटिफिक हैंडओवर करना था. 

यह भी पढ़ें: NASA का बड़ा ऐलान… फरवरी में SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से धरती पर आएंगी सुनीता विलियम्स

क्या है Crew-9 स्पेस मिशन? 

यह NASA के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम का हिस्सा है. SpaceX के साथ मिलकर स्पेस स्टेशन का 9 रोटेशनल मिशन है. ताकि स्पेस स्टेशन पर लगातार रिसर्च होती रहे. दुनिया को मौसम की सही जानकारी मिलती रहे. दो दशकों से ज्यादा समय से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हर समय कोई न कोई एस्ट्रोनॉट रहा है. वह कभी खाली नहीं रहा. इसलिए वहां पर लगातार एस्ट्रोनॉट्स को भेजा जाता रहा है. 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News