T20 Partnership Record: 20 छक्के, 241 रनों की पार्टनरशिप… अनुज रावत और सुजल सिंह ने बनाया पार्टनरशिप का रिकॉर्ड – anuj rawat sujal singh Highest partnership for the first wicket in T20s edr vs pd match in Delhi Premier League T20 2024 tspo – MASHAHER

ISLAM GAMAL29 August 2024Last Update :
T20 Partnership Record: 20 छक्के, 241 रनों की पार्टनरशिप… अनुज रावत और सुजल सिंह ने बनाया पार्टनरशिप का रिकॉर्ड – anuj rawat sujal singh Highest partnership for the first wicket in T20s edr vs pd match in Delhi Premier League T20 2024 tspo – MASHAHER


Highest Partnership for First Wicket in T20: क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली. यह शानदार मुकाबला दिल्ली प्रीमियर लीग के तहत ईस्ट दिल्ली राइडर्स (EDR) और पुरानी दिल्ली-6 (PD) के बीच हुआ. इसमें राइडर्स टीम के ओपनर अनुज रावत और सुजल सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम को 26 रनों से जीत दिलाई.

यह मुकाबला गुरुवार (29 अगस्त) को खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइडर्स टीम ने बगैर विकेट गंवाए 241 रनों का स्कोर बनाया. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज 24 साल के अनुज रावत ने 66 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की आतिशी पारी खेली.

इस दौरान अनुज ने 11 छक्के औऱ 6 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा. दूसरी ओर सुजल सिंह ने 57 गेंदों पर 108 रन जड़ दिए. उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके जड़े. सुजल का स्ट्राइक रेट 189.47 का रहा. इन दोनों की जोड़ी ने टी20 इतिहास का एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

अनुज और सुजल की जोड़ी ने रचा इतिहास

दरअसल, अनुज और सुजल की जोड़ी ने टी 20 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी (नाबाद 241) की. जबकि ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी है. टी20 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड नाबाद 258 रनों का है.

यह रिकॉर्ड जापान की ओपनिंग जोड़ी ने बनाया था. 15 फरवरी 2024 को जापान और चीन के बीच टी20 मैच हुआ था. जिसमें जापानी ओपनर्स लाचलन यामामोटो-लेक (Lachlan Yamamoto-Lake) और कप्तान केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग (Kendel Kadowaki-Fleming) ने मिलकर नाबाद 258 रन बनाए थे.

दिल्ली राइडर्स ने ऐसे जीता यह मुकाबला

बात करें मैच की तो मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 242 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में पुरानी दिल्ली-6 टीम ने पूरा जोर लगाया, लेकिन मुकाबला नहीं जीत सकी. इस टीम ने 8 विकेट गंवाकर 215 रन बनाए औऱ मुकाबला 26 रनों से गंवा दिया.

टीम के लिए वंश बेदी ने 41 गेंदों पर 96 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. जबकि कप्तान अर्पित राणा ने 27 रन बनाए. ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए गेंदबाजी में लेफ्ट-आर्म स्पिनर हर्ष त्यागी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. मयंक रावत और भगवान सिंह ने 2-2 विकेट लिए.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News