बाड़मेर में वायुसेना का Mig 29 हादसे का शिकार, पायलट सुरक्षित – Mig 29 Aircraft of IAF crashed near Barmer It took off from Uttarlai ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL2 September 2024Last Update :
बाड़मेर में वायुसेना का Mig 29 हादसे का शिकार, पायलट सुरक्षित – Mig 29 Aircraft of IAF crashed near Barmer It took off from Uttarlai ntc – MASHAHER


राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का MiG 29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसमें पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इसमें जोरदार धमाके के साथ प्लेन में आग लग गई. 

दुर्घटना ऐसे क्षेत्र में हुई जहां आबादी नहीं थी. बाड़मेर जिला कलक्टर निशांत  जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया है.

वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान, IAF के मिग-29 में एक गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा. पायलट सुरक्षित है और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.’

 

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया- हादसा बाड़मेर उतरलाई एयरबेस के पास हुआ है. यह पहली बार नहीं है जब मिग-29 हादसे का शिकार हुआ है, इससे पहले भी कई मौकों पर मिग 29 दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है. 

ये भी पढ़ें: वायुसेना का बड़ा फैसला, लगातार हादसों के बाद MIG-21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर लगाई रोक
 




Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News