मुज्जफरनगर में डेरी चलाने वाले के खाते में आए 257 करोड़, एक साथ इतनी रकम देख चौंके बैंक वाले – Muzaffarnagar GST fraud name of job fake company opened with documents sent 257 crores in account lcly – MASHAHER

ISLAM GAMAL3 September 2024Last Update :
मुज्जफरनगर में डेरी चलाने वाले के खाते में आए 257 करोड़, एक साथ इतनी रकम देख चौंके बैंक वाले – Muzaffarnagar GST fraud name of job fake company opened with documents sent 257 crores in account lcly – MASHAHER


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी क्षेत्र के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. जहां पर एक युवक के खाते में 257 करोड़ रुपये की एंट्री मिली है. लेकिन युवक को खाते में पैसे भेजने वाले के बारे में पता नहीं है. इस पूरे मामले में मुजफ्फरनगर देहात के एसपी आदित्य बंसल ने जानकारी दी. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. 

नौकरी दिलाने के नाम पर खोली फर्जी कंपनी

मुजफ्फरनगर देहात के एसपी आदित्य बंसल ने बताया कि रतनपुरी के रहने वाले अश्विनी कुमार से नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे से डॉक्यूमेंट्स ले लिए गए. इन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर एक फर्जी अकाउंट और एक फर्जी कंपनी खोल दिया गया. जिससे जीएसटी का ईवे बिलिंग (E Way Billing) का फ्रॉड किया गया है. 

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन फ्रॉड के नुकसान से बचाएगा साइबर इंश्योरेंस

जीएसटी विभाग की मदद से की जा रही है जांच

मामले में जीएसटी विभाग के अधिकारियों से बात की गई है. विभाग से समन्वय करके जांच की जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामले में अभी अश्विनी कुमार का बयान नहीं आया है और न ही परिजनों की तरफ से अभी जानकारी साझा की गई है. 

सूत्रों से मिली जानकारी में यह भी दावा किया जा रहा है कि यह बिलिंग किसी नेता की है. हालांकि, पूरे मामले का खुलासा जांच के बाद ही होगा. इधर यह खबर युवक के गांव में भी चर्चाओं का विषय बन गई है. क्योंकि सब की जुबान पर यही सवाल है कि डेरी संचालक के बेटे के खाते में इतनी रकम कैसे आ गई है.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News