बिहार में आर्केस्ट्रा देख रही हजारों की भीड़ पर गिरा छज्जा, ऊपर से धड़ाधड़ गिरे लोग, VIDEO – saran isuapur mela orchestra program girls dance tin shed fell down video viral lclr  – MASHAHER

ISLAM GAMAL4 September 2024Last Update :
बिहार में आर्केस्ट्रा देख रही हजारों की भीड़ पर गिरा छज्जा, ऊपर से धड़ाधड़ गिरे लोग, VIDEO – saran isuapur mela orchestra program girls dance tin shed fell down video viral lclr  – MASHAHER


बिहार के सारण जिले में इसुआपुर मेले में मंगलवार की रात आर्केस्ट्रा देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. सैकड़ों लोग टीन शेड के छज्जे पर बैठकर बार-बालाओं का डांस देख रहे थे तभी भीड़ से खचाखच भरा छज्जा भरभराकर गिर गया. छज्जे पर बैठे हुए लोग नीचे खड़े लोगों के ऊपर आ गिरे. इस हादसे में दर्जनों की संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  

जिले के इसुआपुर मेले में महावीर अखाड़ा मेला में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था. मंच पर भोजपुरी गानों पर बार-बालाओं का डांस चल रहा था. इस दौरान वहां हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी. जब लोगों को नीचे जगह नहीं मिली तो सैकड़ों की संख्या में लोग टीन शेड के छज्जा पर जाकर बैठ गए. टीन शेड इतने लोगों का वजन नहीं सह पाई और ऊपर से भरभराकर गिर पड़ी. जैसे ही टीन शेड गिरी, वहां चीख-पुकार मच गई. जो लोग नीचे खड़े हुए थे, वो भी गंभीर रूप से घायल हो गए.  

यह घटना अखाड़ा नंबर-एक परसौली के बाबा लालदास मठिया परिसर की है. इस घटना में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इसुआपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News