हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट – Haryana Elections Congress releases first list of 31 candidates Vinesh Phogat gets ticket from Julana ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL6 September 2024Last Update :
हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट – Haryana Elections Congress releases first list of 31 candidates Vinesh Phogat gets ticket from Julana ntc – MASHAHER


हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम हैं. पार्टी ने रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना से मैदान में उतारा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, राव दान सिंह को महेंद्रगढ़, आफताब अहमद को नूंह, उदय भान को होडल और बादली से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स को टिकट दिया गया है.

दिलचस्प हुआ जुलाना का मुकाबला 

जुलाना विधानसभा से कांग्रेस ने विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है. ऐसे में विनेश के मैदान में आ जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां से 2019 में जजपा के नेता अमर जीत डांडा ने चुनाव लड़ा था और 61942 वोट हासिल किए थे और बीजेपी को 37749 वोट मिले थे और जजपा ने 24193 वोटों से जीत हासिल की थी.

जजपा ने 2019 में विधानसभा का ताला खोलने का काम किया था और साढ़े चार साल बीजेपी के साथ गठबंधन में राज किया और जजपा के नेता दुष्यंत चौटाला उप मुख्य मंत्री बने. 

जुलाना विधानसभा में मजबूत हुई कांग्रेस

अब जुलाना विधानसभा से कांग्रेस मजबूत दिखाई दे रही है. पार्टी ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र से ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है. पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालिफाई हो गई थीं. जब विनेश फोगाट भारत लौटीं तो दिल्ली एयरपोर्ट पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनका स्वागत किया था और गुरुग्राम के बादली तक उनके साथ आए थे.

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने थामा कांग्रेस का हाथ

बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने आज ही कांग्रेस का दामन थामा है. विनेश फोगाट और बजरंग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की. इसके बाद वे कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल, एआईसीसी महासचिव प्रभारी हरियाणा दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की मौजूदगी में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस में शामिल हुए.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या बोलीं विनेश फोगाट?

पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था कि भाजपा बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही थी, जबकि कांग्रेस ने दिल्ली में “सड़कों पर घसीटे जाने” के दौरान विरोध करने वाले पहलवानों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं देश के लोगों और मीडिया का शुक्रिया अदा करती हूं, आपने मेरी रेसलिंग जर्नी के दौरान मेरा साथ दिया. मैं कांग्रेस पार्टी का शुक्रिया अदा करती हूं, कठिन समय आपको बताता है कि आपके साथ कौन है. जब हमें सड़कों पर घसीटा गया, तो भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ खड़े थे. मैं एक नई पारी शुरू कर रही हूं, मैं चाहती हूं कि खिलाड़ियों को वह सब न सहना पड़े, जिससे हमें गुजरना पड़ा. उन्होंने कहा कि हम डरेंगे नहीं और पीछे नहीं हटेंगे. हमारा कोर्ट केस चल रहा है, हम उसमें भी जीतेंगे.

‘हम महिलाओं के लिए स्वस्थ राजनीति करेंगे’

विनेश फोगाट के भाई हरविंदर फोगाट ने कहा, ‘सड़क से लेकर मैट तक संघर्ष जारी रहेगा. यह संघर्ष राजनीति में भी जारी रहेगा. खेलों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विनेश फोगाट की राजनीति में एंट्री हुई है. कांग्रेस ने टिकट देकर उनका सम्मान किया है. जुलाना से उन्हें टिकट देना कांग्रेस का फैसला है. हमने इसकी विशेष रूप से इच्छा नहीं दिखाई थी.’

उन्होंने कहा, ‘अनिल विज हमारे खेल मंत्री थे. उन्होंने खेलों को ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. उनका बयान मीडिया में धारणा बनाने के लिए था. जब मेरी बहन ओलंपिक से आई तो बीजेपी का कोई नेता उसे लेने नहीं आया. हम महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए स्वस्थ राजनीति करेंगे.’

इसराना से दूसरी बार बलबीर बाल्मीकि को टिकट

पानीपत की इसराना विधानसभा से कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार बलबीर बाल्मीकि को टिकट दिया है. बलबीर बाल्मीकि इसराना के पूर्व विधायक हैं. इसराना विधानसभा सीट पर बलबीर बाल्मीकि और बीजेपी राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के बीच मुकाबला रहेगा. बलबीर बाल्मीकि पंवार को हराकर पिछली बार विधायक बने थे.

पहली लिस्ट में 12 जाट उम्मीदवार

कांग्रेस ने 28 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया. जेजेपी से आए विधायक रामकरण को शाहबाद से टिकट दिया गया है. लाडवा में मेवा सिंह सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 12 जाट, 8 एससी, 4 ओबीसी, 2 ब्राह्मण, 3 मुस्लिम, 1 पंजाबी और 1 सिख उम्मीदवार को टिकट दिया गया है.

कौन हैं मेवा सिंह? 

गढ़ी सांपला-किलोई और लाडवा हरियाणा विधानसभा चुनाव की दो हॉट सीटें हैं. गढ़ी सांपला में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का मुकाबला मंजू हुड्डा से होगा. कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक चौधरी मेवा सिंह को दोबारा टिकट मिला है. मेवा सिंह भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के विधायक हैं. पिछली बार मेवा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी पवन सैनी को हराया था. इस बार उनका मुकाबला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से होगा.’

कांग्रेस ने बगावत की संभावनाओं पर लगाई रोक

गुरुग्राम लोकसभा की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने 2019 में जीत दर्ज की थी. नूंह से आफताब अहमद ने तो वहीं पुन्हाना से मोहम्मद इलियास ने और फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से ममम खा इंजीनियर ने जीत दर्ज की थी.

कांग्रेस की 31 सीटें बताती हैं कि उन्होंने ये तय किया है कि बीजेपी की तरह कांग्रेस में बगावत नहीं हो सकती. सुरेंद्र पवार, राव दान सिंह और धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ ईडी की कार्रवाई चल रही है. फिर भी कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पवार तो जेल में हैं. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें जेल से ही चुनाव लड़वाने का फैसला लिया है.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News