बजरंग पूनिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने – Bajrang Punia got big responsibility became working president All India Kisan Congress ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL7 September 2024Last Update :
बजरंग पूनिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने – Bajrang Punia got big responsibility became working president All India Kisan Congress ntc – MASHAHER


हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान बजरंग पूनिया ने कांग्रेस जॉइन कर ली है. इसके बाद पार्टी की ओर से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. 

बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. विनेश और बजरंग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की. इसके बाद वे कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल, एआईसीसी महासचिव प्रभारी हरियाणा दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था कि भाजपा बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही थी, जबकि कांग्रेस ने दिल्ली में सड़कों पर घसीटे जाने के दौरान विरोध करने वाले पहलवानों का समर्थन किया.

टोक्यो ओलंपिक (2020) के कांस्य पदक विजेता बजरंग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक एक महीना पहले कांग्रेस से जुड़ने का फैसला किया है. बजरंग पूनिया ने एक बार कहा था कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन उनके साथ है क्योंकि जब वह दिमाग में यह सोच लेते हैं कि वह अपराजेय हैं, उन्हें कोई नहीं हरा सकता. भारतीय कुश्ती के दिग्गजों में शुमार बजरंग ने मैट पर कई बुलंदियों को छुआ तो मैट के बाहर काफी बुरे दौर भी देखे.

कांग्रेस ने एक ओर विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया है. वहीं बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, राव दान सिंह को महेंद्रगढ़, आफताब अहमद को नूंह, उदय भान को होडल और बादली से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स को टिकट दिया है.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News