गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाता था दुकानदार, यूरिन से भरे कंटेनर के साथ किया गिरफ्तार – UP Juice vendor juvenile held for mixing urine in customer drinks ghaziabad police arrested lcly – MASHAHER

ISLAM GAMAL14 September 2024Last Update :
गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाता था दुकानदार, यूरिन से भरे कंटेनर के साथ किया गिरफ्तार – UP Juice vendor juvenile held for mixing urine in customer drinks ghaziabad police arrested lcly – MASHAHER


उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक जूस विक्रेता लोगों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था. फिलहाल शिकायत के बाद आरोपी जूस विक्रेता और उसके 15 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एक जूस विक्रेता को गिरफ्तार किया गया और उसके 15 वर्षीय बेटे को भी हिरासत में लिया गया है. यह मामला कथित तौर पर ग्राहकों को पेशाब मिला हुआ फलों का जूस परोसने का है. पुलिस के मुताबिक लोगों की शिकायत के बाद यह गिरफ्तारी की गई कि जूस विक्रेता ग्राहकों को मनुष्य का पेशाब मिला हुआ फलों का जूस परोस रहा था.

यह भी पढ़ें: बच्चों के यूरिन में भीगी टेडी डॉल, भेड़िया पकड़ने के लिए होगी इस्तेमाल, आदमखोरों के लिए बिछाया गया नया जाल

स्टॉल से बरामद हुआ पेशाब भरा केंटर 

एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी की पहचान आमिर के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके जूस स्टॉल की तलाशी ली. जहां से पेशाब से भरा एक प्लास्टिक का केन भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि मालिक से पेशाब से भरे कंटेनर के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के घरवालों ने हाथ-पैर बांधकर पिला दी यूरिन… अगवा कर बेरहमी से पीटा, फिर डाली जूतों की माला

वर्मा ने बताया कि मामले में जूस विक्रेता के बेटे को भी हिरासत में लिया गया है. जूस विक्रेता के खिलाफ ग्राहक कई दिनों से शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद यह कार्रवाई पुलिस टीम की तरफ से की गई. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News