‘सुरक्षित हैं ट्रम्प’, फ्लोरिडा में गोल्फ क्लब के पास गोलीबारी की घटना के बाद बोले सीक्रेट सर्विस के ऑफिसर – Firing near golf club in Florida Secret Service said Trump is safe ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL15 September 2024Last Update :
‘सुरक्षित हैं ट्रम्प’, फ्लोरिडा में गोल्फ क्लब के पास गोलीबारी की घटना के बाद बोले सीक्रेट सर्विस के ऑफिसर – Firing near golf club in Florida Secret Service said Trump is safe ntc – MASHAHER


फ्लोरिडा में पाम बीच पर ट्रम्प गोल्फ क्लब के बाहर रविवार को गोलीबारी होने की जानकारी सामने आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने अपने कैंपेन और सीक्रेट सर्विस का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है. 

सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि घटना रात 2 बजे (स्थानीय समय) से कुछ ही पहले हुई. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पूर्व राष्ट्रपति पर कथित गोलीबारी की गई थी या नहीं. सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों की मानें तो ट्रम्प पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्होंने इस बारे में जांच भी शुरू कर दी है.

ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने स्थानीय लॉ प्रवर्तन का हवाला देते हुए कहा कि झाड़ियों में एक एके-47 स्वचालित हथियार मिला है और एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.

न्यूयॉर्क पोस्ट ने कानून प्रवर्तन सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप रविवार को उस घटना के बाद सुरक्षित हैं, जिसमें उनके फ्लोरिडा गोल्फ क्लब के बाहर दो लोगों के बीच गोलीबारी हुई थी.

ट्रम्प के चुनाव कैंपेन ने पहले कहा था कि ट्रम्प अपने आस-पास हुई गोलीबारी के बाद सुरक्षित हैं, लेकिन उन्होंने इस घटना के बारे में कोई भी संछिप्त जानकारी नहीं दी है. सूत्रों ने कहा कि ट्रम्प कभी खतरे में नहीं थे. यह घटना वेस्ट पाम बीच में ट्रम्प इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के बाहर हुई है.

ट्रंप के प्रचार कैंपेन के प्रवक्ता स्टीवन चेंग ने सवालों का तत्काल जवाब नहीं दिया. पाम बीच शेरिफ कार्यालय के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया.

‘मुझे खुशी है, वो सुरक्षित हैं’

वहीं, इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि मुझे फ्लोरिडा में पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी संपत्ति के पास गोलीबारी की खबरों के बारे में जानकारी दी गई है और मुझे खुशी है कि वह सुरक्षित हैं. अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.

 

पेंसिल्वेनियां रैली में भी हुआ था हमला

वहीं, 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में एक रैली में ट्र्म्प की हत्या की कोशिश के दौरान भी गोलीबारी हुई थी. तब एक गोली उनके कान को छूकर गुजरी थी, जिसमें ट्रम्प जख्मी हो गए थे. ट्रम्प पर हमला करने वाले शख्स की पहचान 20 वर्षीय थॉमस क्रुक्स के रूप में हुई थी, जिसे एक सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने गोली मार दी थी.




Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News