‘सिर्फ टांग में ही लग रही है गोली…’, मंगेश के बाद अखिलेश ने अब अजय यादव के एनकाउंटर पर उठाया सवाल – After Mangesh Now SP Chief Akhilesh raised questions on Ajay Yadav encounter sultanpur gold shop robbery case lcly – MASHAHER

ISLAM GAMAL21 September 2024Last Update :
‘सिर्फ टांग में ही लग रही है गोली…’, मंगेश के बाद अखिलेश ने अब अजय यादव के एनकाउंटर पर उठाया सवाल – After Mangesh Now SP Chief Akhilesh raised questions on Ajay Yadav encounter sultanpur gold shop robbery case lcly – MASHAHER


सुल्तानपुर लूटकांड मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, लूटकांड में शामिल मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था. मंगेश यादव के बाद शनिवार को भी एनकाउंटर में पुलिस ने एक आरोपी अजय यादव को गिरफ्तार किया. अजय को पैर में गोली लगी है. इसी बीच एक फिर एनकाउंटर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है. 

अखिलेश यादव ने कहा कि एनकाउंटर का निशाना टांग पर जाता है …बड़े पैमाने पर टांग में गोली लगी है … इसका नाम दिया जाता है हाफ एनकाउंटर… यह सब फर्जी एनकाउंटर हैं … एनसीआरबी का डाटा है सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं उत्तर प्रदेश में हैं …क्या एनकाउंटर से हमारी मताएं-बहनें सुरक्षित हो गई हैं? जो भी फर्जी एनकाउंटर हुए हैं .. उनकी जांच जरूर होगी.

यह भी पढ़ें: अजय यादव का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था 1 लाख का इनाम

सपा विधायक जाहिद वेद पर भी अखिलेश यादव ने दिया बयान

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव सपा विधायक जाहिद वेद पर दर्ज  हुए मामले पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जाहिर है कि सब घर में कोई न कोई काम करने वाला होता है. ऐसे में लोग घर परिवार में किसी न किसी को काम पर रख लेते हैं. जाहिद वेद ने भी अपने घर में नाबालिग किशोरी को काम पर रखा था. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामला जो भी है, बहुत ही गंभीर है. उसकी जांच होनी चाहिए. लेकिन इस सरकार की नियत साफ नहीं है.

यह भी पढ़ें: UP: मंगेश के बाद अब अजय यादव का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था 1 लाख का इनाम

वर्तमान सरकार को जब से लोकसभा चुनाव में बुरी हाल मिली है, तब से सरकार सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम और यादव को टार्गेट कर रही है. अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति है तो उसके खिलाफ गंभीर धारा लग जाएगी और कड़ी कार्रवाई हो जाएगी. इसी के चलते सपा विधायक पर भी कार्रवाई हो रही है. क्योंकि सपा विधायक मुस्लिम हैं. 

अखिलेश यादव ने सीएम योगी की नियत पर भी सवाल उठाया

अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के पुराने बयान का हवाला देकर नियत पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि अयोध्या में दीवाली होती है तो सपा और मुस्लिमों को दिक्कत होती है. उनके इस बयान से ही उनकी नियत का पता लगाया जा सकता है. 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News