50 से ज्यादा शादियां करने वाला निकला 3 बच्चों का बाप, तलाकशुदा महिलाओं को बनाता था शिकार, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार – Delhi police Crime Branch arrested interstate wanted criminal Mukeem Ayub Khan who got 50 marriages lcly – MASHAHER

ISLAM GAMAL23 September 2024Last Update :
50 से ज्यादा शादियां करने वाला निकला 3 बच्चों का बाप, तलाकशुदा महिलाओं को बनाता था शिकार, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार – Delhi police Crime Branch arrested interstate wanted criminal Mukeem Ayub Khan who got 50 marriages lcly – MASHAHER


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतर्राज्यीय वांछित अपराधी मुकीम अय्यूब खान को गिरफ्तार किया है. अय्युब वडोदरा, गुजरात का स्थायी निवासी है. उसकी उम्र 38 वर्ष है. अय्युब ने कथित तौर पर मैट्रिमोनियल वेबसाइटों के माध्यम से शादी के बहाने 50 से अधिक महिलाओं को ठगा है. वह खुद को वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताकर लड़कियों को झांसे में लेता था. वह कई राज्यों में ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है और विभिन्न राज्यों की पुलिस उसे तलाश कर रही थी.

तीन बच्चों का बाप है अय्युब

अय्युब की शादी 2014 में हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं. इसके बावजूद वो पिछले चार साल से घूम-घूम कर अलग-अलग राज्यों में शादी के नाम पर औरतों और लड़कियों का शिकार कर रहा था. अय्युब का पहला शिकार गुजरात के वडोदरा की रहने वाली एक तलाक शुदा महिला थी. अय्युब ने इस कामकाजी महिला को शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बना कर अपने जाल में फंसाया था.

यह भी पढ़ें: नकली वारंट दिखाया, फिर दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर कारोबारी से ठग लिए एक करोड़ रुपये

अपने प्रोफाइल में उसने खुद को एक सरकारी अफसर दिखाया था. साथ ही प्रोफाइल में यह भी लिखा था कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. बातचीत के दौरान बड़ा दिल दिखाते हुए उसने महिला और उसके घरवालों को बताया कि उसे किसी चीज की कमी नहीं है. बस अपनी बेटी के लिये वो एक मां चाहता है. ऐसे में महिला के घरवाले अय्युब की बातों में आ गए और उन्होंने अपनी बेटी की शादी उससे कर दी.

इसके बाद यानि कि 2020 से अय्युब एक और फर्जी प्रोफाइल बना कर देशभर की लड़कियों और औरतों को फंसाना शुरू कर दिया. मैट्रिमोनियल वेबसाइट से लड़कियों को फंसाकर पहले वह बड़ी-बड़ी बातें करता था, फिर इमोशनली ब्लैकमेल करने के लिए महिलाओं और लड़कियों को अपनी पत्नी और मरी हुई बेटी की फोटो दिखाता. जिससे महिलाएं और लड़कियां उसपर भरोसा कर लेती और वह उनसे विवाह करके रुपये ऐंठ लेता और फिर फरार हो जाता. अय्युब हाई प्रोफाइल लड़कियों और तलाकशुदा महिलाओं को ही अपना निशाना बनाता था.

यह भी पढ़ें: मुनव्वर को मिली धमकी, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार 

दिल्ली पुलिस के पास जब उसकी शिकायतें पहुंची तो क्राइम ब्रांच और एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल को उसे पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई. लेकिन अय्युब तक पहुंचना आसान नहीं था. क्योंकि वह लगातार अपना मोबाइल नंबर और लोकेशन बदलता रहता था. पुलिस जब तक उसे ट्रेस कर एक जगह पर पहुंचती, तब तक वो दूसरी जगह पहुंच चुका होता था. हालांकि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे वडोदरा से दिल्ली के निजामुद्दीन पहुंची ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया. 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News