‘किसान नहीं मुखौटा थे, PM मोदी का बड़प्पन जो कृषि कानून वापस लिए’, आजतक से बोले मनोहर लाल खट्टर – Manohar Lal Khattar told Aaj Tak Farmers were not masks it was PM Modi magnanimity that took back agriculture laws Panchayat AajTak ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL23 September 2024Last Update :
‘किसान नहीं मुखौटा थे, PM मोदी का बड़प्पन जो कृषि कानून वापस लिए’, आजतक से बोले मनोहर लाल खट्टर – Manohar Lal Khattar told Aaj Tak Farmers were not masks it was PM Modi magnanimity that took back agriculture laws Panchayat AajTak ntc – MASHAHER


केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ‘पंचायत आजतक’ में शंभू बॉर्डर पर किसानों पर फायरिंग की घटना को लेकर कहा कि वह किसानों के नाम पर एक मुखौटा हैं, क्योंकि किसान को खेती कैसे होती और कैसे अच्छी खेती कर आदमनी बढ़ाएं, ये काम होता है. उन्होंने कहा कि किसान तीन कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने वापस ले लिया ये पीएम मोदी का बड़प्पन है. पीएम ने सोचा कि इतना विरोध है तो कानून वापस ले लिए. उन्होंने कहा कि जब तीनों कृषि कानून वापस ले लिए तो कोई मुद्दा नहीं बचा. लेकिन एक ग्रुप ऐसा है जिसे सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करना है. उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा में किसानों के लिए कई काम किए, इसलिए हरियाणा का किसान आंदोलन नहीं करता. 

खट्टर ने कहा कि लाल किले पर 15 अगस्त को झंडा फहराया जाता है, उस पर चढ़ाई करना, लोकतंत्र की व्यवस्था पर खिलवाड़ करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान लोगों को परेशानी हुई. हमने एक साल भुगता. देश बड़ा है उसी की चिंता सभी करनी चाहिए. राजकाज बड़ी चीज नहीं है. 

इस बार बीजेपी Vs बीजेपी देखने को मिल रहा है, इस पर खट्टर ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी व्यवस्था देखी जाती है कि एक सीट पर कई लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन पार्टी का एक सिस्टम है. उसी के आधार पर एक आदमी को टिकट मिलती है. ऐसे में हम बाकी लोगों को मना लेते हैं. 

क्या कुमारी सैलजा के लिए अभी भी बीजेपी के दरवाजे खुले हैं? इस पर खट्टर ने कहा कि पवन खेड़ा ने तो मुझे ही कह दिया कि जिस दिन से सीएम की कुर्सी गई है तब से इन्होंने कांग्रेस के दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए हैं लेकिन हमारे दरवाजे इनके लिए बंद हैं. खट्टर ने कहा कि मैं पवन खेड़ा से कहूंगा कि उनके जो दरवाजे हैं उसमें इलेक्ट्रोनिक लॉग लगा हुआ है, उस लॉक का पासवर्ड मेरे पास है, जिसे चाहेंगे उसे निकालेंगे और जिसे चाहेंगे उसे वहीं रखेंगे. 

खट्टर ने कहा कि मैं 2014 में सीएम बनने के बाद पीएम मोदी के पास गया और कहा कि आपने मुझे सीएम तो बनवा दिया, लेकिन मुझे तो कोई अनुभव नहीं है. तो उन्होंने बड़ी मजेदार बात कही कि आप विधायक बनकर सीएम बने हैं, जिस दिन मैं सीएम बना था तब मैं तो विधायक भी नहीं था, जब मैंने सब सेट कर लिया तो आप भी कर लोगे. 

हरियाणा चुनाव में मोदी कितना बड़ा फैक्टर हैं? वहां आप मनोहर लाल या सीएम सैनी किसके नाम पर वोट मांग रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा की उपब्धियां जनता को प्रभावित कर रही हैं. 
 

विनेश फोगाट को लेकर खट्टर ने कहा कि विनेश राजनीति चक्र चलाकर यहां तक आई हैं. लेकिन जिन दिन विनेश और बजरंग पूनिया ने जंतर-मंतर पर खेल खेला तभी हमने समझ लिया था कि ये कांग्रेस का खेल है. तभी एक व्यक्ति ने विनेश से पूछा कि अगर आपके साथ छेड़खानी हुई तो आप डेढ़ साल तक चुप क्यों रही, तो विनेश ने कहा कि मुझे अगर हाथ लगाते तो चीर देती, इसका मतलब है विनेश को किसी ने हाथ तक नहीं लगाया. क्योंकि वो चीर देती. वहां राजनीति खेल चल रहा था. उन्होंने कहा कि खेल के संगठन भी राजनीति के खेल चढ़ चुके हैं. खट्टर ने कहा कि साक्षी मलिक जीतकर आई तो मैं एयरपोर्ट पर स्वागत करने गया, उसी दिन हमने उन्हें राशि भेंट की. खिलाड़ियों को लेकर हमारे मन में बहुत आस्था है. मनोहर लाल ने कहा कि विनेश फोगाट राजनीति में आ गई हैं तो वह राजनीतिक तौर पर कुछ भी बोलेंगी तो हमें उसका कोई असर नहीं होगा. 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News