कंगना रनौत के ‘कृषि कानून वापस लाओ’ वाली टिप्पणी से BJP का किनारा, कहा- ये उनका व्यक्तिगत बयान – BJP distances itself from Kangana Ranaut bring back agriculture law statement ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL25 September 2024Last Update :
कंगना रनौत के ‘कृषि कानून वापस लाओ’ वाली टिप्पणी से BJP का किनारा, कहा- ये उनका व्यक्तिगत बयान – BJP distances itself from Kangana Ranaut bring back agriculture law statement ntc – MASHAHER


भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा सांसद कंगना रनौत की ओर से तीन कृषि कानूनों को बहाल करने की मांग वाली टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया है. बीजेपी का कहना है कि उन्हें पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है.

बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक बयान में कहा, ‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत का केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए गए कृषि बिलों पर दिया गया बयान वायरल हो रहा है. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि यह बयान उनका व्यक्तिगत बयान है.’

‘बयान देने के लिए अधिकृत नहीं कंगना’

उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे पर कंगना रनौत बीजेपी की ओर से कोई बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं और यह कृषि बिलों पर बीजेपी के दृष्टिकोण को नहीं दिखाता है.’ वहीं कंगना ने बीजेपी प्रवक्ता का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘बिल्कुल, कृषि कानूनों पर मेरे विचार व्यक्तिगत हैं और ये पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.’

इससे पहले मंगलवार, 24 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि तीन कृषि कानूनों, जिन्हें किसानों के लंबे विरोध प्रदर्शन के बाद वापस ले लिया गया था, सरकार को वापस लाने चाहिए.

‘किसानों को खुद करनी चाहिए कानूनों की मांग’ 

हिमाचल प्रदेश में अपने निर्वाचन क्षेत्र मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, ‘मुझे पता है कि यह बयान विवादास्पद हो सकता है लेकिन तीन कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए. किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए.’

कंगना ने तर्क दिया कि तीनों कानून किसानों के लिए फायदेमंद थे लेकिन कुछ राज्यों में किसान समूहों के विरोध के कारण सरकार ने उन्हें वापस ले लिया. उन्होंने कहा, ‘किसान देश के विकास का एक स्तंभ हैं. मैं उनसे अपील करना चाहती हूं कि वे अपने भले के लिए कानूनों को वापस लाने की मांग करें.’

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कंगना के बयान वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘किसानों पर लादे गए 3 काले कानून वापस लाने चाहिए. BJP की सांसद कंगना रनौत ने ये बात कही. देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए.’

कांग्रेस ने कहा, ‘अब BJP के सांसद फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रहे हैं. कांग्रेस किसानों के साथ है. इन काले कानून की वापसी अब कभी नहीं होगी, चाहे नरेंद्र मोदी और उनके सांसद जितना जोर लगा लें.’


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News