‘क्या आफत आई जो रात में स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के आदेश दिए’, मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को घेरा – Manish Sisodia cornered Lieutenant Governor What disaster happened that you ordered standing committee elections night ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL26 September 2024Last Update :
‘क्या आफत आई जो रात में स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के आदेश दिए’, मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को घेरा – Manish Sisodia cornered Lieutenant Governor What disaster happened that you ordered standing committee elections night ntc – MASHAHER


दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव आज (26 सितंबर) होना था. लेकिन चुनाव टल गया था और सदन की बैठक 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. लेकिन एलजी वीके सक्सेना ने आज के चुनाव में हस्तक्षेप करते हुए निर्देश दिया कि स्थायी समिति का चुनाव आज ही होगा. एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार ने आज के चुनाव के संबंध में एलजी को पत्र लिखा है. वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी कानूनी राय ले रही है. एलजी हाउस के सूत्रों के अनुसार स्थायी समिति सदस्य का चुनाव आज ही होगा. इसे लेकर कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं. हालांकि बाद में इस फैसले पर रोक लग गई. छठे सदस्य के लिए स्थाई समिति का चुनाव आज गुरुवार को नहीं होगा. चुनाव की तारीख और समय बाद में सूचित किया जाएगा.

इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली नगर निगम में लोकतंत्र की हत्या कर रही है. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. मेयर ने 5 अक्टूबर तक के लिए स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव स्थगित कर दिए थे, लेकिन उपराज्यपाल ने आज रात में ही स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के आदेश दिए हैं, सिसोदिया ने पूछा कि क्या आफत आ गई कि रात में चुनाव के आदेश दिए गए हैं?

सिसोदिया ने कहा कि सभी पार्षद अपने अपने घर जा चुके हैं. सदन से AAP के पार्षद जा चुके हैं, कांग्रेस के पार्षद जा चुके है. सिर्फ भाजपा के पार्षद मौजूद है. यह संविधान और लोकतंत्र की हत्या है.

बता दें कि आज पार्षदों की तलाशी लेने के मुद्दे पर हुए हंगामे के बीच दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई थी, ये जांच की जा रही थी कि कोई मोबाइल फोन तो नहीं ले जा रहा है. जैसे ही मेयर शेली ओबेरॉय सदन में दाखिल हुईं, उन्होंने पार्षदों की सुरक्षा जांच पर चिंता जताई और दावा किया कि ऐसा पहली बार हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह अलोकतांत्रिक है और सदन के सदस्यों के लिए अपमानजनक है.

मेयर ओबेरॉय ने कहा कि जिस तरह से सार्वजनिक तलाशी हो रही है, वह अलोकतांत्रिक है और पार्षदों के लिए अपमानजनक है. मैं सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर रही हूं और एमसीडी आयुक्त को आदेश देती हूं कि वे पार्षदों को बिना किसी जांच के प्रवेश करने दें. 

 मेयर ने कहा कि वह चाहती थीं कि चुनाव हों, लेकिन तलाशी के कारण माहौल खराब हो गया. यह इतिहास में याद रखा जाएगा. जिस तरह से अधिकारियों पर दबाव डाला गया और उन्होंने मेरे आदेशों का पालन नहीं किया, मैं सदन को 5 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर रही हूं. इतना कहने के बाद मेयर सदन से चली गईं. इस दौरान भाजपा पार्षदों ने “मेयर होश में आओ” और “स्थायी समिति का चुनाव करवाओ” के नारे लगाने शुरू कर दिए. 

दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के 18वें सदस्य के लिए आज निगम सदन की बैठक में चुनाव होना था. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव टाले जाने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि चुनाव होने हैं और वो भी एक सीट के लिए. AAP के पास जरूरत से ज्यादा वोट हैं, फिर भी वो चुनाव नहीं करा रहे हैं, इसमें डरने की क्या बात है? उन्होंने कहा कि AAP धोखेबाजों की पार्टी है, इनके अपने नेताओं को अपने पार्षदों पर भरोसा नहीं है, वो जानते हैं कि पार्षद उनका साथ नहीं देंगे, इसीलिए सत्ता में होने के बावजूद AAP चुनाव से भाग रही है, तो आप समझ सकते हैं कि इनका चरित्र क्या है. अब दिल्ली की जनता इन्हें जवाब देगी.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News