यूपी-बिहार वालों की मौज, दशहरा-दिवाली और छठ में सीटें मिलेंगी फटाफट, रेलवे चलाएगी 6000 स्पेशल ट्रेनें – Railways to run nearly 6000 special trains this festive season says rail minister Ashwini Vaishnav lclk – MASHAHER

ISLAM GAMAL28 September 2024Last Update :
यूपी-बिहार वालों की मौज, दशहरा-दिवाली और छठ में सीटें मिलेंगी फटाफट, रेलवे चलाएगी 6000 स्पेशल ट्रेनें – Railways to run nearly 6000 special trains this festive season says rail minister Ashwini Vaishnav lclk – MASHAHER


भारत में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर को त्योहारों का महीना कहा जाता है और इस दौरान पूरे देश में लोग दशहरा, दिवाली, छठ, भाई द्विज, क्रिसमस परिवार के साथ मनाने के लिए यात्राएं करते हैं. यही वजह है कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी कमर कस ली है.

रेलवे चलाएगी 6 हजार स्पेशल ट्रेनें

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक त्योहारी सीजन नजदीक आते ही भारतीय रेलवे ने एक करोड़ से अधिक यात्रियों को दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ त्योहारों के लिए घर पहुंचाने के लिए लगभग 6,000 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

इन त्योहारों के दौरान कई रेल मार्गों, विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए जाने वाले मार्गों पर भारी भीड़ देखी जाती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को बताया कि इस साल के त्योहारी सीजन के लिए अब तक कुल 5,975 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं, जो पिछले साल 4,429 थीं.

डिमांड बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी

उन्होंने कहा, ‘इससे पूजा की भीड़ के दौरान एक करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी.’ दुर्गा पूजा 9 अक्टूबर से शुरू हो रही है, दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी, जबकि छठ पूजा इस साल 7 और 8 नवंबर को होगी.

अधिकारियों ने कहा कि अधिक मांग होने पर विशेष ट्रेनों की संख्या और बढ़ सकती है. इसके अलावा, 108 ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े गए हैं और 12,500 नए कोच बनाने की मंजूरी दी गई है और इन्हें अगले एक से दो वर्षों में विभिन्न ट्रेनों में जोड़ा जाएगा.
 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News