हिज्बुल्लाह पर 10 दिनों का सबसे भीषण हमला, हेडक्वार्टर कर दिया ‘बराबर’, अब टारगेट पर सेंट्रल बेरूत – Israel Strike On Capital Beirut WATCH Ground Report From Lebanon NTC – MASHAHER

ISLAM GAMAL28 September 2024Last Update :
हिज्बुल्लाह पर 10 दिनों का सबसे भीषण हमला, हेडक्वार्टर कर दिया ‘बराबर’, अब टारगेट पर सेंट्रल बेरूत – Israel Strike On Capital Beirut WATCH Ground Report From Lebanon NTC – MASHAHER


इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव शुक्रवार को चरम पर पहुंच गया जब इजरायल ने बेरूत के पास स्थित दहियाह में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को निशाना बनाते हुए जबरदस्त बमबारी की. बेरूत के आसमान में धुआं और धमाकों की आवाजें रातभर गूंजी, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. इस हमले में छह इमारतें जमींदोज हो गईं, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. लेबनान के लोग इन हमलों में मारे गए हिज्बुल्लाह के बड़े कमांडर्स के जनाजे उठाते नजर आए.

ये हमला तब हुआ जब सिर्फ एक घंटे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़े हमले की चेतावनी दी थी. उन्होंने यूएन में स्पष्ट कर दिया था कि बहुत हो चुका. पश्चिमी देशों की अपील के बावजूद, इजरायल ने आर-पार की जंग छेड़ दी है. हमास के बाद, अब हिजबुल्लाह को भी नष्ट करने के लिए इजरायल ने मोर्चा खोल दिया है.

यह भी पढ़ें: धुआं-धुआं हो गया लेबनान का हर कोना, इजरायल ने की जबरदस्त चढ़ाई

हिज्बुल्लाह चीफ के मारे जाने का दावा

शुक्रवार की बमबारी में दो लोगों के मारे जाने की खबर है और करीब सौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दावा यह भी किया जा रहा था कि हिज्बुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह भी मारा गया है लेकिन बाद में संगठन ने इन दावों को खारिज कर दिया था. हालांकि, इजरायली सेना का दावा है कि वह मारा गया है. इजरायली सेना ने एक एक्स पोस्ट में बिना कोई जानकारी दिए कहा, “अब हसन नसरल्लाह दुनिया में कभी आतंक नहीं फैला पाएगा.”

आजतक की टीम बेरूत के सबसे सुरक्षित स्थान पर भी पहुंची, जहां हमले की आशंका बेहद कम है. मसलन, संसद के बाहर लोग शरण लेने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. बातचीत में उन्होंने बताया कि वे किस तरह डरे हुए हैं और हर तरह डर का माहौल है.

रिहायशी इलाके में हिज्बुल्लाह का हेडक्वार्टर

इजरायल का दावा है कि हिज्बुल्लाह ने जानबूझकर अपना हेडक्वार्टर रिहायशी इलाके में बनाया था ताकि उस पर हमला करना मुश्किल हो, लेकिन इजरायल ने इस बार हमले में कोई कसर नहीं छोड़ी और दस दिन की हमलों की सीरीज में सबसे भीषण हमला किया.

यह भी पढ़ें: लेबनान पर इजरायल ने किया सबसे भीषण हमला! हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर को बनाया निशाना

इजरायली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने चेतावनी दी है कि सेंट्रल बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर और हमले किए जाएंगे. इन हमलों के बाद लेबनानी सुरक्षा एजेंसियां मलबे में तलाशते हुए घायलों को बाहर निकालने में जुटी रहीं.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News