WTC 2023-25 Points Table: श्रीलंका और बारिश ने बिगाड़ा भारत का गणित… वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए बचा ये आखिरी रास्ता – team india in WTC Points Table Standings Ranking after sri lanka beat new zealand World Test Championship Points table tspo – MASHAHER

ISLAM GAMAL29 September 2024Last Update :
WTC 2023-25 Points Table: श्रीलंका और बारिश ने बिगाड़ा भारत का गणित… वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए बचा ये आखिरी रास्ता – team india in WTC Points Table Standings Ranking after sri lanka beat new zealand World Test Championship Points table tspo – MASHAHER


WTC 2023-25 Points Table: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को रौंदकर ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में भारतीय टीम का गणित बिगाड़ दिया है. इस गणित को बिगाड़ने में बारिश का भी बड़ा रोल रहा है. दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट खेला जा रहा है, जो बारिश के कारण धुलने की कगार पर है.

यदि यह मैच धुलता है, जो कि तय है तो भारतीय टीम का गणित गड़बड़ा जाएगा. पहले बात 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की बात करते हैं, जिसमें श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 2-0 से क्लीन स्वीप किया है. इस हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में कीवी टीम चौथे से फिसलकर सीधे 7वें पायदान पर आ गई है.

लगातार जीत के बाद तीसरे नंबर पर पहुंची श्रीलंका

अब न्यूजीलैंड टीम पर WTC फाइनल की रेस से बाहर होने का संकट मंडराने लगा है. यह टीम 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के बाद अंकतालिका में 37.50 जीत प्रतिशत के साथ 7वें स्थान पर आ गई है. दूसरी ओर श्रीलंका 9 टेस्ट में से 5वीं जीत के बाद 55.55 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है.

श्रीलंकाई टीम को अब साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 टेस्ट, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी. यदि दोनों टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को जीत मिलती है तो वो WTC फाइनल में जगह बना सकती है. ऐसे में फिलहाल नंबर-1 पर काबिज भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बज सकती है.

दूसरी ओर भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट खेला जा रहा है, जो बारिश के कारण धुलने की कगार पर है. मैच के शुरुआती 3 दिन में 35 ओवरों का खेल हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बनाए हैं. अब आखिरी 2 दिन भी पूरा खेल होता है, तब भी मैच का नतीजा निकलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में इस मैच के धुलने की आशंका है.

फाइनल के लिए भारतीय टीम के पास ये आखिरी रास्ता

WTC पॉइंट्स टेबल में इस समय भारतीय टीम 71.67 प्रतिशत के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि 62.50 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया विराजमान है. श्रीलंका की लगातार जीत के बीच और कानपुर टेस्ट धुलने के बाद भारतीय टीम के पास WTC फाइनल में जगह बनाने का बस एक ही रास्ता रहेगा. आइए बताते हैं इसके बारे में…

दरअसल, भारतीय टीम को कानपुर टेस्ट के बाद इस WTC सीजन 2023-25 में सिर्फ 8 मैच और खेलने रहेंगे. यदि भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे बाकी बचे 8 टेस्ट में से 5 मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. यदि भारतीय टीम यह 5 मैच जीत लेती है, तो उसे फिर किसी भी टीम की जीत या हार पर निर्भर नहीं रहना होगा और वो फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी.

बता दें कि भारतीय टीम को अपने अगले 8 मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं. इसमें कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज होगी. जबकि कंगारू टीम के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.

WTC का प्वाइंट्स स‍िस्टम 

– जीत पर 12 अंक
– मैच टाई होने पर 6 अंक
– मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक
– टीमों को जीते गए प्वाइंट्स पर्सेंटेज के आधार पर रैंक किया जाता है. 
– टॉप दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी. 
– स्लोओवर रेट होने पर अंकों की कटौती होती है.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News