किसी ने लुटाए 60 हजार तो किसी ने 2 लाख… इजरायली मशीन से जवान बनने निकले ‘बुजुर्गों’ की आपबीति – story of elderly people who cheated in the name of becoming young through Israeli machine in kanpur lclk – MASHAHER

ISLAM GAMAL5 October 2024Last Update :
किसी ने लुटाए 60 हजार तो किसी ने 2 लाख… इजरायली मशीन से जवान बनने निकले ‘बुजुर्गों’ की आपबीति – story of elderly people who cheated in the name of becoming young through Israeli machine in kanpur lclk – MASHAHER


दुनिया में ऐसा कोई शख्स नहीं है जिसे फिर से जवान होने की चाहत न हो, लेकिन यूपी के कानपुर में कुछ लोगों के नौजवान रहने की ख्वाहिश को ही एक दंपति ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया और दर्जनों लोगों को 35 करोड़ रुपये का भारी भरकम चूना लगाकर रफू चक्कर हो गए.

किसी ने दिए 90 हजार तो किसी ने 2 लाख

कानपुर के इस क्लीनिक में जवान बनने की चाहत में लोग कोई भी कीमत देने को तैयार थे. यही वजह है कि किसी ने 10 हजार, किसी ने 90 हजार तो किसी ने अपने 2 लाख रुपये गंवा दिए और जब तक उन्हें इसकी भनक लगी तब तक उनके साथ ठगी का खेल हो चुका था. 

टाइम मशीन के जरिए जवान करने का झांसा

दरअसल इजरायली टाइम मशीन के जरिए बूढों को जवान बनाने का फॉर्मूला लेकर पति-पत्नी राजीव दुबे और रश्मि दुबे ने रिवाइवल वर्ल्ड नाम की दुकान खोली और उसका खूब प्रचार किया. 60 साल के बुजुर्गों को भी 25 साल का नौजवान बना देने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से कुल 35 करोड़ रुपये ठगकर फरार हो गए.

जवान बनने निकले बुजुर्गों की आपबीती

ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए बूढ़ों को जवान बनाने के इस झांसे में सिर्फ आम लोग ही नहीं आए बल्कि एक महिला डॉक्टर और कई बेहद पढ़े-लिखे लोग भी आ गए. पैसे देने के बाद कुछ लोगों को ऑक्सीजन थेरेपी वाली इस मशीन में भी बैठाया गया लेकिन वो 60 से 59 साल के भी नहीं हो पाए. महिला डॉक्टर की शिकायत पर ही ठगी के इस नए धंधे का खुलासा हुआ जिसके बाद कई पीड़ित सामने आए हैं और उन्होंने अपनी कहानी बताई है.

ठगी की शिकार हुईं एक बुजुर्ग महिला रजनी बाली ने कहा, ‘टाइम मशीन का झांसा देकर मुझे बताया गया कि आपके सेल्स को बहुत एक्टिव कर दिया जाएगा जिससे उनकी बढ़ती उम्र थम जाएगी और उम्र कम नजर आएगी. अपनी बातों से भरोसे में लेकर मुझसे 2 लाख रुपये ले लिए.’

इजरायली के नाम पर फर्जी भारतीय मशीन

महिला ने आगे कहा, ‘मैं मशीन में नहीं बैठी थी लेकिन मेरे साथ वाले लोग उसमें बैठे थे, वो कोई इजरायली मशीन नहीं थी और भारत में ही उसे असेंबल करके बनाया गया था. उसमें जो बैठे थे उन्हें दिक्कत होने लगी थी और मशीन से निकला केमिकल उनके शरीर के अंदर चला गया था जिससे उन्हें काफी दिक्कतें हुईं. इस घटना से हमलोग इतने डर गए कि उसमें नहीं बैठ पाए. वो कोई इजरायल से मंगाई गई मशीन नहीं थी.

वहीं इस झांसे में फंसे 46 साल के एक अन्य शख्स सपन ने बताया कि ठगी करने वाले पति-पत्नी ने उन्हें बताया था कि ये इजरायली मशीन उनके शरीर के सभी क्षतिग्रस्त हो चुके सेल्स को फिर से नया बना देगी जिससे उनकी उम्र कम नजर आने लगेगी. उन्होंने कहा कि वो इस चक्कर में फंस गए और 60 हजार रुपये जमा करवा दिए लेकिन बाद में उन्होंने देखा कि जो भी उस मशीन में बैठे थे उनके शरीर में कोई फर्क नहीं आया था.

6 हजार रुपये का था शुरुआती पैकेज

लोगों के पॉकेट पर डाका डालने के लिए इस आरोपी कपल ने दावा किया था कि यह थेरेपी शुरुआत में सस्ती है, लेकिन जल्द ही इसकी कीमत लाखों रुपये हो जाएगी. लोगों को यह कहा गया कि अभी थेरेपी की कीमत सिर्फ 90,000 रुपये है, लेकिन जल्द ही यह कीमत 2.5 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी.

यह सुनकर कई लोगों ने एडवांस बुकिंग कर दी. शुरुआत में लोगों से कहा गया था कि हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी और हाइड्रोथेरेपी दी जाएगी. इसके तहत लोग केवल 6,000 रुपये देकर इस तकनीक का अनुभव ले सकते थे लेकिन कई लोगों ने कई पैकेज लिए थे.

 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News