गाजा मस्जिद पर इजरायल ने किया हवाई हमला, 18 लोगों की मौत – Israel and Hamas war At least 18 killed in Israeli air strike on Gaza mosque ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL6 October 2024Last Update :
गाजा मस्जिद पर इजरायल ने किया हवाई हमला, 18 लोगों की मौत – Israel and Hamas war At least 18 killed in Israeli air strike on Gaza mosque ntc – MASHAHER


इजरायल ने गाजा में एक बार फिर हवाई हमला किया है. फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा के मुताबिक, रविवार तड़के गाजा मस्जिद पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल-हमास जंग को एक साल पूरे हो रहे हैं.

मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बला में अल-अक्सा अस्पताल के पास स्थित मस्जिद पर हमला ऐसे समय हुआ जब फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुए एक साल पूरे होने जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि मस्जिद का इस्तेमाल विस्थापित लोगों को रखने के लिए किया जा रहा था.

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने “हमास के आतंकवादियों पर सटीक हमला किया, जो डेर अल बलाह के क्षेत्र में ‘शुहादा अल-अक्सा’ मस्जिद के रूप में काम कर रही थी और इसके अंदर हमास का कमांड सेंटर और नियंत्रण केंद्र चल रहा था. “

क्या एक और गल्फ वॉर करीब है? इजरायल ने पहले हमास की कमर तोड़ी, फिर नसरल्लाह का किया खात्मा, क्या अब अगला टारगेट ईरान? 

गाजा-इजरायल में बढ़ता जा रहा तनाव

गाजा में हालात बेहद नाजुक हैं, जहां एक तरफ युद्धविराम की कोशिशें की जा रही हैं और दूसरी तरफ पोलियो अभियान जैसी मानवीय मदद भी चल रही है. ऐसे में गाजा और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. उधर, हजारों इजरायली नागरिकों के मारे जाने और बंधक बनाए जाने के बाद से इजरायल ने हमास के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है.

7 अक्टूबर को हुई थी संघर्ष की शुरूआत

दशकों पुराने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष उस समय फिर से शुरू हुआ जब हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया, जिसमें 1,200 लोग मारे गए. इस दौरान हमास ने लगभग 250 लोगों को बंधक बना दिया. इसके बाद इजरायल ने गाजा पर जो हमले किए उसमें हजारों लोगों की मौत हो गई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पर इजरायल के बाद के सैन्य हमले में लगभग 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. यह से 23 लाख  से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News