‘दुश्मनों पर आपके प्रहार ने दुनिया को चौंका दिया’, इजरायली PM नेतन्याहू ने अपने सैनिकों को दी शाबाशी – Israel PM Netanyahu addresses his soldiers says Your attack on the enemies shocked the world ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL7 October 2024Last Update :
‘दुश्मनों पर आपके प्रहार ने दुनिया को चौंका दिया’, इजरायली PM नेतन्याहू ने अपने सैनिकों को दी शाबाशी – Israel PM Netanyahu addresses his soldiers says Your attack on the enemies shocked the world ntc – MASHAHER


मिडिल ईस्ट में तनाव अपने चरम पर है. लेबनान के आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के साथ-साथ इजरायल ईरान के साथ भी संघर्ष की स्थिति में है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को लेबनानी सीमा पर 36वीं डिवीजन के सेनानियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप जीत की पीढ़ी (Generation of Victory) हैं. आप हमारे दुश्मनों पर जो प्रहार कर रहे हैं उससे पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है.’

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को उत्तरी सीमा पर आईडीएफ बेस का दौरा किया, जहां उन्होंने उत्तरी कमान के प्रमुख मेजर-जनरल के साथ सुरक्षा मूल्यांकन किया. नेतन्याहू को लेबनान में बलों की तैनाती, अब तक की परिचालन उपलब्धियों और भविष्य के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई.

‘हमने पूरी दुनिया में वास्तविकता बदल दी’

इस दौरान नेतन्याहू ने अपने संबोधन में कहा, ‘मैं यहां उत्तरी सीमा पर आईडीएफ सैनिकों के साथ हूं. यहां से कुछ मीटर दूर, बॉर्डर पर, आपके साथी सैनिक उन आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर रहे हैं जिसे हिज्बुल्लाह ने हम पर हमला करने के लिए तैयार किया था. आप सभी तारीफ के योग्य हैं. आप अपने साथी सैनिकों के साथ अद्भुत काम कर रहे हैं, आप सभी शेर हैं.’

उन्होंने कहा, ‘एक साल पहले, हमें एक भयानक झटका लगा. तब से 12 महीनों में, हमने पूरी दुनिया में वास्तविकता बदल दी है. आप हमारे शत्रुओं पर जो प्रहार कर रहे हैं उससे पूरी दुनिया चकित है. मैं आपको सलाम करता हूं और आपसे कहता हूं- आप जीत की पीढ़ी (Generation of Victory) हैं.’

इजरायल को मिला हिज्बुल्लाह के हथियारों का जखीरा

लेबनान में इजरायल का सैन्य ऑपरेशन जारी है. इजरायली सेना भीषण हवाई हमलों के साथ जमीनी अभियान भी जारी रखे हुए है. इस दौरान आईडीएफ को दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला है. 

यहां सैन्य वाहन के बेड़े भी खड़े थे. बताया जा रहा है कि हिज्बुल्लाह के पैराट्रूपर्स ब्रिगेड के लड़ाके इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी में थे. पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार जैसे हमले की योजना थी, जिसे इजरायल ने समय रहते रोक लिया है.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News