यूपी: कल्याणपुरा में पटरी से उतरी कंटेनर ट्रेन, दिल्ली-लखनऊ रूट पर यातायात बाधित – container train derailed in Amroha yard between ghaziabad Moradabad section blocking movement ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL20 July 2024Last Update :
यूपी: कल्याणपुरा में पटरी से उतरी कंटेनर ट्रेन, दिल्ली-लखनऊ रूट पर यातायात बाधित – container train derailed in Amroha yard between ghaziabad Moradabad section blocking movement ntc – MASHAHER


यूपी के गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच अमरोहा यार्ड में शनिवार शाम को एक कंटेनर ट्रेन पटरी से उतर गई. इसके चलते इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया. सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम शुरू कराया गया. 

जानकारी के मुताबिक कंटेनर ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए औऱ पलट गए. इसके चलते दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन ठप हो गई. कल्याणपुरा रेलवे फाटक के पास ये हादसा हुआ है. मालगाड़ी लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी धमाके के साथ हुए हादसे के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए. 

धमाके की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. दिल्ली से लखनऊ तक हड़कंप मच गया. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है. फिलहाल रेलवे के कई अधिकारी मौके पर हैं. उधर, इस घटना से दिल्ली लखनऊ रेल लाइन बाधित होने के चलते मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग से ट्रेनों की आवाजाही जारी रखी गई है.

दो दिन पहले गोंडा में हुआ था रेल हादसा

बता दें कि यूपी के ही गोंडा में गुरुवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया था. यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 31 लोग घायल हो गए. घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. हादसे की वजह से इस रूट से गुजरने वाली 11 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गईं और दो ट्रेन कैंसिल कर दी गईं. करीब 18 घंटे बाद इस रूट पर यातायात बहाल हो सका.

एक दिन पहले गुजरात में डीरेल हुई थी मालगाड़ी

गुजरात में वलसाड और सूरत स्टेशनों के बीच शुक्रवार को एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे डुंगरी स्टेशन के पास हुई इस घटना के कारण मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ. पीटीआई के मुताबिक ट्रेन सूरत की ओर जा रही थी. मुंबई-अहमदाबाद ट्रंक रूट पर यह दुर्घटना उस समय हुई जब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यहां पश्चिमी रेलवे मुख्यालय में रेलवे सुरक्षा और अन्य मुद्दों का जायजा ले रहे थे. घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बे को ट्रैक से हटवाया. इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका. इसके साथ ही जांच की जा रही है कि घटना किस कारण हुई है.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News