दिल्ली से लौटते ही बदले-बदले नजर आए CM योगी! सदन से लेकर पार्टी मीटिंग तक की बॉडी लैंग्वेज क्या कहती है? – know about CM Yogi Adityanath body language looks changed after returned from Delhi ntc – MASHAHER

ISLAM GAMAL29 July 2024Last Update :
दिल्ली से लौटते ही बदले-बदले नजर आए CM योगी! सदन से लेकर पार्टी मीटिंग तक की बॉडी लैंग्वेज क्या कहती है? – know about CM Yogi Adityanath body language looks changed after returned from Delhi ntc – MASHAHER


यूपी बीजेपी में पिछले कुछ दिनों से मचे हंगामे के बाद अब खामोशी है लेकिन सीएम के बदले रुख की चर्चा खूब हो रही है. सदन में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूने की होड़ विधायकों में दिखाई दी. हमेशा ठीक 11 बजे नियत वक्त पर सदन पहुंचने वाले सीएम योगी आज 5 मिनट पहले ही सदन पहुंच गए. सीधे अपनी सीट पर बैठने के बजाए सीएम योगी विधायकों की ओर खुद पहुंचने लगे, चाहे वह उनकी पार्टी के विधायक-मंत्री हों या फिर विपक्ष के दूसरे बड़े नेता.

मुख्यमंत्री के पास पहुंचकर उनके पैर छूने की होड़ भी दिखाई दी. सत्तापक्ष के कई विधायक वेल में उतरकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूते दिखाई दिए. मुख्यमंत्री ने भी सबका अभिवादन किया और जो पैर छूना चाहते थे उन्हें पैर भी छूने दिए. कई विधायकों ने सीएम से कान में भी बात की और सीएम ने उसे भी सुना. अमूमन विपक्ष के प्रति अपनी कड़ी भाव-भंगिमा के लिए मशहूर आदित्यनाथ आज नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, शिवपाल यादव, राम अचल राजभर, तूफानी सरोज सभी से आत्मीयता से मिलते नजर आए.

मुख्यमंत्री के साथ दिखे दोनों डिप्टी सीएम

पिछले 7 साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऐसी बॉडी लैंग्वेज सदन में नहीं दिखी. कार्य समिति से शुरू हुए घमासान के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बॉडी लैंग्वेज की खूब चर्चा रही लेकिन जब सीएम योगी लखनऊ लौटे तो कुछ बदले-बदले से दिख रहे हैं. विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में एनडीए विधायक दल की बैठक की जिसमें मुख्यमंत्री के साथ उनके दाएं बाएं दोनों डिप्टी सीएम बैठे नजर आए. 

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सीएम से कुछ बातचीत करते भी दिखे और तीनों नेता एक साथ सहज होने की कोशिश करते भी दिखाई दिए. इस बैठक में आज मुख्यमंत्री के साथ मंच पर दोनों मुख्यमंत्री के अलावा सहयोगी दल के सभी बड़े नेता भी मौजूद रहे जिसमें मुख्यमंत्री के समानांतर दोनों डिप्टी सीएम, ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद, आशीष पटेल, प्रदेश अध्यक्ष संगठन महामंत्री भी बैठे दिखे.

डिप्टी सीएम बोले- सब ठीक है!

विधायक दल की मीटिंग के बाद तीनों अपनी-अपनी गाड़ी से विधानसभा के लिए निकले जहां सीएम योगी पहले पंहुचे. सदन शुरू होने के पहले मीडिया के साथ ब्रीफिंग में सीएम योगी की भाव भंगिमा ऐसी थी मानों वो प्रेस ब्रीफिंग में भी दोनों डिप्टी सीएम का इंतज़ार कर रहे हों. प्रेस से बात करते-करते दोनों डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री के पास पहुंच गए और कैमरों के फ्रेम में आ गए. दोनों डिप्टी सीएम ने कहा कि सब ठीक है. केशव मौर्य और बृजेश पाठक से पार्टी में आंतरिक गुटबाजी को लेकर सवाल पूछा गया तो दोनों ने सिर्फ इतना कहा कि सब ठीक है.

बदले-बदले से योगी अब सबकी सुनेंगे?

दरअसल यह बदलाव दिल्ली से लौटने के बाद आया है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में बीएल संतोष से जो मुलाकात हुई उसमें गवर्नेंस के तौर तरीकों में बदलाव को लेकर कुछ बातें कही गई हैं क्योंकि विधायकों से लेकर मंत्रियों तक की शिकायतें सिर्फ अधिकारियों की मनमानी और गवर्नेंस के तौर तरीकों पर हैं. 

ऐसे में उम्मीद यह की जा रही है कि बदले-बदले से योगी अब सबकी सुनेंगे और विधायकों, कार्यकर्ताओं की सभी बातें सुनी और मानी जाएंगी. बदले-बदले से मुख्यमंत्री की चर्चा खूब है और यह लगने लगा है कि अब गवर्नेंस के तौर तरीकों में भी बदलाव दिखेगा.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News