Team India Home Schedule Revised: भारतीय टीम का घरेलू शेड्यूल अचानक बदला… कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा देने से कर दिया मना! – Team India home schedule revised by BCCI india vs bangladesh england series schedule update Gwalior stadium tspo – MASHAHER

ISLAM GAMAL14 August 2024Last Update :
Team India Home Schedule Revised: भारतीय टीम का घरेलू शेड्यूल अचानक बदला… कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा देने से कर दिया मना! – Team India home schedule revised by BCCI india vs bangladesh england series schedule update Gwalior stadium tspo – MASHAHER


Team India Home Schedule Revised: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के अपने घरेलू सीजन में बदलाव किया है. इस दौरान भारतीय टीम को अपने घर में बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलना है. इस दोनों ही सीरीज के लिए कुछ बदलाव हुए हैं.

भारतीय टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहले टेस्ट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से होगा. फिर दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला धर्मशाला में 6 अक्टूबर को होना था.

14 साल बाद ग्वालियर में होगा इंटरनेशनल मैच

मगर बीसीसीआई ने इस पहले मैच का वेन्यू बदल दिया है. दरअसल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ड्रेसिंग रूम में रेनोवेशन का काम चल रहा है जिसके चलते वेन्यू को बदला गया है. अब यह मुकाबला ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

ग्वालियर में 14 साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. आखिरी बार इस मैदान पर 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला गया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने डबल सेंचुरी जमाई थी. तब सचिन वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे.

बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम को घरेलू सीरीज सीधे अगले साल जनवरी में खेलनी है. तब इंग्लैंड की टीम भारत आएगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहले वनडे सीरीज होगा, जिसका आगाज 22 जनवरी को होगा. बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज के शेड्यूल में भी बड़ा बदलाव किया है.

कोलकाता पुलिस की अपील पर बदला वेन्यू

बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मुकाबले के वेन्यू को भी बदल दिया है. सीरीज का पहला टी20 मैच चेन्नई में 22 जनवरी को होना था. मगर अब यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टी20 मैच कोलकाता में 25 जनवरी को होना था, जो अब चेन्नई में होगा. हालांकि मैच की तारीख नहीं बदली गई है.

बता दें कि इंग्लैंड सीरीज में जो बदलाव हुआ है, वो कोलकाता पुलिस की अपील के कारण किया गया है. कोलकाता पुलिस का कहना है कि दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को होगा, तब वो गणतंत्र दिवस की तैयारी करने में जुटी रहेगी. इसलिए बोर्ड से पुलिस ने ये गुहार लगाई.

बांग्लादेश का भारत दौरा

पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर

इंग्लैंड का भारत दौरा

पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई

पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News