शहजाद अली ने ‘सनम बेवफा’ की तर्ज पर बनाई थी 10 करोड़ की हवेली, बुलडोजर चलाकर बना दिया मैदान; 3 लग्जरी कारें और 4 बाइक भी रौंदीं – Shahzad Ali accused of pelting stones at Chhatarpur police station luxurious mansion house demolished with help of a bulldozer lcln – MASHAHER

ISLAM GAMAL23 August 2024Last Update :
शहजाद अली ने ‘सनम बेवफा’ की तर्ज पर बनाई थी 10 करोड़ की हवेली, बुलडोजर चलाकर बना दिया मैदान; 3 लग्जरी कारें और 4 बाइक भी रौंदीं – Shahzad Ali accused of pelting stones at Chhatarpur police station luxurious mansion house demolished with help of a bulldozer lcln – MASHAHER


मध्य प्रदेश की छतरपुर सिटी कोतवाली में पथराव और उपद्रव मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. गुरुवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने पथराव मामले के मुख्य आरोपी और कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली की आलीशान हवेली को ध्वस्त कर दिया. प्रशासन का दावा है कि करीब 20 हजार वर्ग फीट जगह पर यह हवेली बिना अनुमति के बनाई गई थी. बॉलीवुड फिल्म ‘सनम बेवफा’ की हवेली की तर्ज पर शहजाद अपने सपनों की मंजिल बनवाने में करीब 10 करोड़ से ज्यादा रुपये लगा चुका था. हवेली का निर्माण कार्य 2017 से चल रहा था. फिलहाल गृहप्रवेश नहीं हुआ था. प्रशासन ने नवनिर्मित हवेली से सटे शहजाद एक मकान समेत उसके पार्षद भाई आजाद अली के मकान को भी ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान घर में रखीं तीन कारें, दो स्कूटी और दो बाइक पर बुलडोजर से रौंद दी गईं.  

दरअसल, बीते बुधवार को महाराष्ट्र के रामगिरी महाराज की आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज होकर मुस्लिम समुदाय के करीब 400 लोग ज्ञापन देने सिटी कोतवाली थाने पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शहजाद अली और नगर पालिका पार्षद आजाद अली के नेतृत्व में भीड़ ने थाने में उपद्रव और पथराव शुरू कर दिया. 

इस घटना में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर सहित दो पुलिस आरक्षक घायल हो गए. यह मामला राजधानी भोपाल तक पहुंच गया और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उच्च अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने 50 नामजद सहित 150 लोगों के खिलाफ बलवा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. FIR में मुख्य आरोपी शहजाद के बेटे सोनू खान और मोनू खान समेत आजाद के बेटे इनायत खान भी शामिल है. 

छतरपुर पुलिस प्रशासन ने  इस घटना में प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली और उनके भाई कांग्रेस पार्षद आजाद अली की 20 हजार वर्ग फीट में बिना अनुमति बनी आलीशान हवेली को  चार बुलडोजर लगाकर 6 घंटे में ध्वस्त कर दिया. हवेली की कीमत पुलिस ने 10 करोड रुपए आंकी है.

यह हवेली 11 हजार स्क्वायर फीट से भी अधिक एरिया में मस्तान शाह बाबा कॉलोनी बनी हुई थी. दावा किया गया कि बॉलीवुड फिल्म ‘सनम बेवफा’ में दिखाई गई हवेली से प्रभावित होकर शहजाद अली ने अपनी अवैध कमाई से इस हवेली का निर्माण कराया था. फिलहाल वह हवेली के पास ही बने अपने पुश्तैनी मकान में रहता था और जल्द ही गृहप्रवेश करने वाला था.  

7 साल से चल रहा था हवेली का निर्माण 
शहजाद अली की हवेली साल 2017 से बन रही थी. इसमें महंगा सामान लगाया जा रहा था. राजस्व विभाग के अधिकारियों की मानें तो शहजाद अली ने करीब 20 हजार वर्ग फीट में हवेली बनाई थी, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. अभी तो निर्माण कार्य और होना था. सूत्रों की मानें तो शहजाद अली प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और साथ अवैध प्लाटिंग समेत दूसरे धंधों में भी शामिल है. 

2 सफारी कार समेत 7 वाहन चकनाचूर 

इतना ही नहीं, मकान के अंदर रखा हुआ गृहस्थी का सामान समेत दो टाटा सफारी गाड़ियों के साथ एक अन्य फोर व्हीलर व एक बुलेट और 2 स्कूटी को बुलडोजर से कुचल दिया गया. देखें जिला एसपी अगम जैन का बयान:-

जिले के अधिकारियों ने बताया कि बुलडोजर चलाने के पहले नगर पालिका ने इसकी सूचना संबंधित व्यक्ति को दे दी थी और 2 घंटे के भीतर घर खाली करने का आदेश जारी किया था. मगर किसी ने भी समान नहीं हटाया, इसीलिए प्रशासन की टीम ने समान सहित पूरे घर को मिट्टी में मिला दिया. 

यह भी पढ़ें: MP: थाने में उपद्रव की ‘सजा’, शहजाद अली की आलीशान कोठी रौंदी, घर के अंदर रखी सफारी कारों को किया चकनाचूर

यूपी से भी बुलाई गई थी भीड़ 

महाराष्ट्र के संत रामगिरी महाराज की इस्लाम को लेकर कथित रूप से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में छतरपुर में शहजाद अली और आजाद अली ने भीड़ जुटाई थी. 400 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय की भीड़ को ज्ञापन देने के बहाने दोनों भाई कोतवाली लेकर पहुंचे, जहां उपद्रव और पथराव करवा दिया. सूत्रों की मानें तो ज्ञापन देने के लिए जिले की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के महोबा और हमीरपुर से लोगों को बुलाया गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.  

IG बोले- दूसरे आरोपियों को भी नहीं बख्शेंगे

सागर पुलिस महानिरीक्षक प्रमोदकुमार वर्मा बोले कि शुरुआती जांच में स्थानीय उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. जांच चल रही है. किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  वहीं, सागर संभागायुक्त वीरेंद्र कुमार रावत ने बताया कि हाजी शहजाद अली ने अवैध रूप से हवेली बनाई थी. दूसरे आरोपियों के भी मकानों की पड़ताल की जा रही है. अवैध मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.  


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News