Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony: धांसू ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेर‍िस पैरालंप‍िक का आगाज… सुमित-भाग्यश्री ने थामा तिरंगा – Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony video photos viral India Flagbearers sumit antil bhagyashree jadhav tspo – MASHAHER

ISLAM GAMAL29 August 2024Last Update :
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony: धांसू ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेर‍िस पैरालंप‍िक का आगाज… सुमित-भाग्यश्री ने थामा तिरंगा – Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony video photos viral India Flagbearers sumit antil bhagyashree jadhav tspo – MASHAHER


Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony: ओलंपिक के बाद अब पेरिस पैरालंप‍िक की मेजबानी के लिए भी तैयार है. इसकी शुरुआत बुधवार (28 अगस्त) को फ्रांस की राजधानी पेरिस के बीचों-बीच एक भव्य ओपन‍िंग सेरेमनी के साथ हो गई है. ओपन‍िंग सेरेमनी प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड (पेरिस का सबसे बड़ा स्क्वॉयर) और चैंप्स-एलिसीस जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर हुई.

इस बार पैरालंपिक गेम्स 28 अगस्त से 8 सितंबर तक पेरिस में होने हैं. पेरिस पैरालंपिक 2024 में ओपनिंग सेरेमनी के लिए सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव को भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया. दोनों ने तिरंगे को लहराते हुए एंट्री की और उनके साथ पूरा भारतीय दल भी रहा.

पेरिस पैरालंपिक 11 दिनों तक चलेंगे. अमूमन पैरालंप‍िक आमतौर पर स्टेडियम के अंदर होते हैं, लेकिन पारंपरिक समारोहों के विपरीत, इस बार पैरालंपिक का उद्घाटन समारोह खुले में हुआ, जिसमें शहर के कुछ सबसे प्रसिद्ध स्थल शामिल रहे, जिनमें एफिल टॉवर, प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड और ट्रोकाडेरो हैं.

भव्य परेड के साथ हुई ओपन‍िंग सेरेमनी…

पेर‍िस पैरालंप‍िक की शुरुआत प्रतिष्ठित चैंप्स-एलिसीज पर भव्य परेड से हुई, जिसमें दुनिया भर से 184 देशों का प्रत‍िन‍िध‍िमंडल शामिल हुए. ओपन‍िंग सेरेमनी में 6,000 एथलीट और अधिकारी शामिल हुए.

ओपनिंग सेरेमनी से पहले ओलंपिक डॉट कॉम से बात करते हुए पैरालंपिक ओपन‍िंग सेरेमनी के आर्ट‍िस्ट‍िक डायरेक्टर थॉमस जॉली ने कहा था, ‘स्वीडिश कोरियोग्राफर अलेक्जेंडर एकमैन इसमें परफॉर्म करेंगे.’

उन्होंने कहा था, ‘एकमैन के प्रदर्शन में डांस मुख्य आकर्षण होगा, जिसमें 150 से अधिक डांसर शामिल होंगे, इनमें द‍िव्यांग भी शामिल होंगे. एकमैन को ओस्लो में 2016 में स्वान लेक के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने 6,000 लीटर पानी से एक स्टेज लेक बनाई थी.’

टोक्यो में भारत ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे

भारत की ओर से पेरिस पैरालंपिक में 84 खिलाड़ियों का अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा गया है. सभी एथलीट 12 खेलों में हिस्सा लेंगे. 2021 में हुए टोक्यो पैरालंपिक में भारत के 54 खिलाड़ियों ने 9 खेलों में हिस्सा लिया था.

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 24वां स्थान हासिल किया था. यह उसका इन गेम्स में बेस्ट प्रदर्शन था. इस बार भारतीय पैरा एथलीटों ने पेरिस में 25 पदक जीतने का लक्ष्य रखा है.




Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News