न Elon musk झुके, न सरकार झुकी… दो दिग्गजों के बीच ऐसी तनातनी कि ब्राजील में बंद हो गया Twitter! – Brazil Supreme Court judge orders suspension of X amid feud with Elon Musk ttec – MASHAHER

ISLAM GAMAL1 September 2024Last Update :
न Elon musk झुके, न सरकार झुकी… दो दिग्गजों के बीच ऐसी तनातनी कि ब्राजील में बंद हो गया Twitter! – Brazil Supreme Court judge orders suspension of X amid feud with Elon Musk ttec – MASHAHER


ब्राजील में Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) ने काम करना बंद कर दिया है, अब ब्राजील यूजर्स X की सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मोबाइल और वेब वर्जन दोनों पर सर्विस को बंद किया है. ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के आदेश X प्लेटफॉर्म की सर्विस ब्राजील में एक्सपायर हो गईं. ब्राजील सुप्रीम कोर्ट और TESLA CEO Elon Musk के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा था. 

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस ने पूरे देश में एक्स को बैन करने का आदेश जारी किया, जो फैसला उन्होंने शुक्रवार को दिया. ब्राजील में X पर आरोप लग चुके हैं कि वह ब्राजील में तख्तापलट की खबरें व लोकतंत्र को कमजोर करने वाले कंटेंट को बढ़ावा दे रहे. आइए इस पूरे मामले को समझते हैं. 

24 घंटे के अंदर नियुक्त करें अधिकारी 

ब्राजील के जस्टिस डि मोरियस ने बुधवार को Elon Muks की इस X  कंपनी को ऑर्डर दिया कि वह 24 घंटे के अंदर एक कानूनी अधिकारी अपॉइंट करें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट (STF) ने शुक्रवार को पूरे देश में एक्स को बैन करने का आदेश जारी किया और 18 मिलियन रियाल (लगभग 40 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया.  

एप्पल और गूगल को भी आदेश 

ब्राजील कोर्ट ने नेशनल टेलीकम्युनिकेशन एजेंसी को 24 घंटे के अंदर ब्लॉक करने का आदेश दिया. साथ ही Apple और Google को ऑनलाइन प्ले स्टोर्स से इस X ऐप को हटाने का 5 दिन के अंदर आदेश दिया. 

Elon Musk ने किया पोस्ट 

Elon Musk ने इस पूरे मामले को लेकर पोस्ट किया और X पर पोस्ट करके कहा कि ब्राजील के वर्तमान प्रशासन के तहत निवेश करना पागलपन है. जब नई लीडरशिप आएगी, तब इसमें बदलाव आएगा. 

बैन के बाद भी चलाने पर जुर्माना 

कोर्ट के आदेश में आगे कहा कि बैन के बाद अगर कोई कंपनी या संस्था X को चलाने के लिए VPN आदि का इस्तेमाल करके चलाती है, तो उस पर 50 हजार रियाल (करीब 11 लाख रुपये) का जुर्माना लगाए जाने का आदेश है. 

X ने लगाए आरोप 

Elon Musk का X प्लेटफॉर्म आरोप लगा चुका है कि कंपी पुराने कानूनी अधिकारी को जेल में डालने की धमकियां मिलती रही हैं. इसी वजह से 24 घंटे के अंदर कानूनी अधिकारी को नियुक्त करने की डेडलाइन के बाद भी Elon Musk ने किसी की नियुक्ती नहीं की.

Elon Musk और ब्राजील का विवाद 

Elon Musk और ब्राजील के जज के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. Elon Musk ने ब्राजील को कोर्ट को लेकर एक पोस्ट भी किया था, जिसमें वहां के जज की तुलना हैरी पॉटर के विलेन लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट से की थी. ़

Elon Musk का यह पोस्ट इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. कई लोगों ने Elon Musk के इस पोस्ट की आलोचना भी की तो कई लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया था.   


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News